Saturday, July 27
Shadow

LIVE: कड़ी सुरक्षा के बीच शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की 8 सीटों के लिए वोटिंग शुरू

पटना निशा ओझा : बिहार विधान परिषद की 8 सीटों पर आज मतदान हो रहा है है. सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. मसौढ़ी अनुमंडल के तीनों प्रखंडों में बने मतदान केंद्रों में वोटिंग हो रही है. बिहार विधान परिषद के चुनाव में चार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीटों पर और चार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की सीटों के चुनाव को लेकर मतदान हो रहा है.

LIVE UPDATE:

  • सुरक्षा के कड़े इंतजाम
  • बिहार विधान परिषद की 8 सीटों के लिए मतदान शुरू
  • सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग
  • चार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और चार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान

स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की चार सीटों पर कुल 59 प्रत्याशी, वहीं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की चार सीटों पर कुल 43 प्रत्याशी मैदान में हैं. विधान परिषद में मतपत्र के माध्यम से मतदान हो रहा है.मतदान को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदान को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पटना के कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. 0612-2215978 फोन नम्बर है और 0612-2215611 फैक्स नंबर है. इन नंबरों पर मतदान को लेकर किसी तरह की गड़बड़ी या सूचना दी जा सकती है.स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 4 लाख 7 हजार 889 मतदाता हैं, जिनमें 3 लाख 7 हजार 363 पुरुष और 1 लाख 480 महिला मतदाता हैं.स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के लिए 636 बैलेट बॉक्स हैं. क्षेत्र के अनुसार सबसे बड़ा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र कोसी है, जबकि मतदाताओं के मामले में सर्वाधिक बड़ा क्षेत्र पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र है.पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 181 बूथ हैं, पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 91 हजार 598 पुरुष, 28 हजार 848 महिला व 4 थर्ड जेंडर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में जदयू व राजद के एक-एक के अलावा कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतदान को लेकर 127 बूथ बनाये गये हैं, जहां पर 68 हजार 573 पुरुष, 26 हजार 194 महिलाएं व आठ थर्ड जेंडर मतदान करेंगे.

यह भी पढे :-चुनावी सभा के दौरान बोले कुशवाहा- 15 साल सबको दिया, अब 5 साल अपने छोटे भाई को दीजिए

दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस, जदयू व राजद के प्रत्याशियों सहित कुल 16 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस क्षेत्र में कुल 141 बूथ स्थापित किये गये हैं, जहां पर 68 हजार 877 पुरुष व 22 हजार 261 महिलाएं और 25 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं. कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा, एनसीपी, कांग्रेस व राजद के एक-एक प्रत्याशियों सहित कुल 17 प्रत्याशी मैदान में हैं.इस क्षेत्र में कुल 187 बूथ बनाये गये हैं, जहां र 78 हजार 315 पुरुष, 23 हजार 177 महिलाएं और नौ थर्ड जेंडर के मतदाता वोट डालेंगे.

पटना शिक्षक निर्वाचन में भाजपा, राजद व सीपीआइ के एक-एक प्रत्याशियों सहित कुल आठ प्रत्याशी मैदान में हैं. इस क्षेत्र में कुल 80 बूथ बनाये गये हैं, जहां पर 6746 पुरुष, 2808 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर के मतदाता मतदान करेंगे.

इसी प्रकार से सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा व सीपीआइ के एक-एक प्रत्याशियों सहित कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां पर कुल 103 बूथ बनाये गये हैं, जहां पर 8583 पुरुष व 1788 महिलाएं वोट करेंगी. तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा व सीपीआइ के एक-एक प्रत्याशियों सहित कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं.

मसौढ़ी के तीनों प्रखंडों में 8 मतदान केंद्र

मसौढ़ी अनुमंडल के तीनों प्रखंडों में 8 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें मसौढ़ी में चार, धनरूआ में दो और पुनपुन में दो मतदान केंद्रों पर मतदान होना है. क्षेत्र में करीब साढ़े पांच हजार मतदाता हैं. मसौढ़ी में स्नातक में 1245 और शिक्षक निर्वाचन में 955 वोटर है, धनरूआ में 1650 वोटर हैं जबकि पुनपुन में दो हजार वोटर्स हैं

12 नवम्बर को नतीजे होंगे जारी

बता दें कि सभी निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल 6 मई 2020 को खत्म हो चुका है. मतदान के बाद 12 नवम्बर को परिणाम जारी किये जाएंगे

मतदान को लेकर पुख्ता बंदोबस्त

चुनावी मौसम में शांति, सुरक्षा और निष्पक्ष मतदान को लेकर प्रशासन सख्त है. बिहार विधान परिषद चुनाव के मतदान को लेकर जिले भर में धारा 144 लागू है. शाम 7 बजे तक दो पहिया और चार पहिया वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. मतदान केंद्रों के आसपास एक स्थान पर पांच या उससे अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे. मतदान केंद्रों पर कोविड-19 के मद्देनजर मास्क लगाकर ही जाना होगा.

बिहार और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें DTW 24 NEWS UPDATE Whatsapp Group:- https://chat.whatsapp.com/E0WP7QEawBc15hcHfHFruf

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *