Friday, May 10
Shadow

बेनीपट्टी

वीणा वाटिका में फ्लैट बुकिंग पर भारी छूट!

वीणा वाटिका में फ्लैट बुकिंग पर भारी छूट!

बेनीपट्टी, मधुबनी
दरभंगा : दिल्ली मोड स्थित निर्माणाधीन आवासीय टाउनशिप वीणा वाटिका में 2 BHK एवं 3 BHK फ्लैट की बुकिंग पर दिया जा रहा है भारी छूट। के०के०टी कंस्ट्रक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा निर्माणाधीन उत्तर बिहार का सबसे बड़ा एवं अत्याधुनिक टाउनशिप में फ्लैट बुकिंग पर यह मेगा सेल ऑफर बसंत पंचमी एवं नए साल के शुभ अवसर पर दिया जा रहा है। कंपनी के निदेशक श्री कृष्ण कांत ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि बसंत पंचमी एवं नव वर्ष के शुभ अवसर पर वीणा वाटिका में फ्लैट्स बुक करने पर दिया जा रहा है फ्लैट की कीमत में 8 लाख 50 हजार तक की भारी छूट साथ ही साथ स्पॉट बुकिंग पर उपहार के रूप में मॉडुलर किचन भी । यह ऑफर चुनिंदा फ्लैट्स पर सीमित अवधि के लिए है। 2 BHK फ्लैट्स के बुकिंग पर जी०एस०टी० भी नहीं लिया जाएगा। श्री ठाकुर ने बताया कि जैसा कि सभी लोग जानते हैं, वीणा वाटिका उत्तर बिहार का केवल सबसे बड़ा आवा...
मधुबनी जिले के अरेर पौना मोड़ के पास यात्री बस में लगी भीषण आग

मधुबनी जिले के अरेर पौना मोड़ के पास यात्री बस में लगी भीषण आग

बेनीपट्टी, मधुबनी
मधुबनी जिले के अरेर पौना मोड के पास यात्री बस में अचानक आग लग गयी, अचानक लगी आग से सभी यात्री घबरा गए, और तुरंत ही बस से निचे उतर गए. फिलहाल अभी तक किसी के भी हताहत की सूचना नहीं मिली है , बस के इंजन में अचानक कुछ गड़बड़ी आ गयी जिस कारण आग धीरे धीरे पुरे बस में फ़ैल गया, बस के इंजन से पहले जलने की बदबू आई लोगों ने बस ड्राईवर से इस बात को कहा भी लेकिन किसी ने यात्रियों के बातों पर ध्यान नहीं दिया. और एक छोटी सी चिंगारी धीरे धीरे दहकती हुई शोले में बदल गयी और देखते ही देखते पूरे बस को आग ने अपने आगोश में ले लिया. रहिका-बेनीपट्टी मार्ग में उस समय अफरा - तफरी मच गयी, जब यात्री लोडेड एक चलती बस में अचानक आग लग गयी। लेकिन गनीमत रही कि सभी यात्री सकुशल बच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीआर 07 पी 6669 नंबर की बस रहिका से बेनीपट्टी की ओर आ रही थी। बस में काफी यात्री भी सवार थे। अरेर थाना क्षेत...
अविनाश हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त अनुज महतो ने बेनीपट्टी कोर्ट में किया सरेंडर

अविनाश हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त अनुज महतो ने बेनीपट्टी कोर्ट में किया सरेंडर

बिहार, बेनीपट्टी
बेनीपट्टी के पत्रकार सह आरटीआई एक्टिविस्ट बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त अनुज महतो ने बुधवार को बेनीपट्टी कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सरेंडर के साथ ही बेनीपट्टी पुलिस ने अनुज महतो को 48 घंटो के लिए रिमांड पर लिया है। जानकारी के लिए बता दें कि अविनाश 9 नवम्बर की रात अपने आवास स्थित ऑफिस से निकलकर अनुज महतो के कटैया रोड स्थित अनुराग नर्सिंग होम के नर्स पूर्णकला देवी के फोन कॉल पर पहुंचा था, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अब तक उक्त नर्सिंग होम के नर्स पूर्णकला देवी सहित 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, वहीं अब कांड के मुख्य अभियुक्त अनुज महतो के सरेंडर करने के बाद पुलिस को राहत मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अविनाश की हत्या 9 तारीख को की गई थी। वहीं अविनाश का शव 12 नवम्बर को उड़ेन गांव से आगे स्टेट हाईवे के किनारे मिला था। अनुज महतो की...
हत्या से पहले अविनाश का फेसबुक पोस्ट सच साबित हुआ

हत्या से पहले अविनाश का फेसबुक पोस्ट सच साबित हुआ

बिहार, बेनीपट्टी
बेनीपट्टी(मधुबनी)। 7 नवम्बर को अविनाश ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाला था, जिसमें करीब 8-9 अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई होने वाली थी। जिसमें उसनें कैप्शन दिया था.. खेला होबे...  Game Starts... 15.11.2021 को इस बीच 9 नवम्बर को अविनाश का किडनैप हो गया, 12 को उसकी लाश मिली। 15 तारीख को जिस संभावित खेला की बात उसनें बात की थी... वह नजर आया... आज 15 नवम्बर को अनन्या नर्सिंग होम व अनुराग हेल्थ केयर पर बुद्धिनाथ झा के आवेदन के आलोक में कार्रवाई हुई है और दोनों पर मधुबनी के सिविल सर्जन ने 50-50 हज़ार का जुर्माना लगाया गया है। जानकारी ले लिए बता दें कि अनुराग हेल्थ केयर की नर्स पूर्णकला देवी अविनाश के अपहरण व हत्या मामले में गिरफ्तार है। पुलिस बयान के अनुसार पूर्णकला ने ही अविनाश को 9 तारीख को कॉल करके कटैया रोड बुलाया था। साथ ही बता दें कि बुद्धिनाथ के भाई ने उक्त दोनों अस्पताल प...
बेनीपट्टी में पत्रकार की हत्या सड़क के किनारे अधजली हालत में मिला शव, भाई ने अस्पताल संचालक पर शक जताया

बेनीपट्टी में पत्रकार की हत्या सड़क के किनारे अधजली हालत में मिला शव, भाई ने अस्पताल संचालक पर शक जताया

अपराध, बेनीपट्टी
बिहार के मधुबनी जिले में एक पत्रकार की हत्या कर दी गई। उसका शव शुक्रवार देर रात बेनीपट्टी-बसैठ राजमार्ग संख्या-52 के पास उरेन गांव में पेड़ के नीचे मिला है। अधजला शव बोरे में बंधा हुआ था। बता दें की युवक की पहचान बेनीपट्टी बाजार के लोहिया चौक निवासी दयानंद झा के बेटे 24 साल के बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश के तौर पर हुई है। बताया जाता है कि चंद्रशेखर झा ने बेनीपट्टी थाना में आवेदन देकर अपने छोटे भाई बुद्धिनाथ झा के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कहा था कि 9 नवंबर की रात से अविनाश गायब है। आवेदन में कारण बताते हुए उन्होंने कहा है कि बुद्धिनाथ ने विगत कई वर्षों से बेनीपट्टी में फर्जी तरीके से चलाए जाने वाले स्थानीय अस्पताल के खिलाफ मुहिम चला रहा था जिससे वे लोग नाखुश थे। चार दिन पुराना है शव पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में 4 दिन पहले मृत्यु होने क...
बेनीपट्टी के लदौत में नवयुवक की मौत, परिवार में पसरा मातम

बेनीपट्टी के लदौत में नवयुवक की मौत, परिवार में पसरा मातम

घटना दुर्घटना, बेनीपट्टी
अरेर थाना क्षेत्र के हनुमान चौक पर बीते शुक्रवार देर शाम हुए दुर्घटना में घायल युवक की मौत हो गयी। मृतक युवक की पहचान बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के लदौत गांव के अभय मुखिया के 26 वर्षीय पुत्र गुलाब मुखिया के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक धकजरी से अपने बाइक से घर आ रहा था, जहां हनुमान चौक के निकट ऑटो ने ठोकर मार दी। जहां युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दुर्घटना होते ही स्थल पर लोग जुटे और आनन - फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनीपट्टी लाये। जहां युवक की स्थिति काफी खराब देख उसे मधुबनी रेफर कर दिया गया। पुनः सदर अस्पताल मधुबनी से उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां रास्ते में ही युवक की मौत हो गयी। इधर, शव लदौत स्थित युवक के घर पहुंचते ही मातम पसर गया। परिजनों का रो - रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने बताया कि ऑटो जप...
कोरोना की तीसरी लहर की संभावना, बिहार व केंद्र सरकार अलर्ट

कोरोना की तीसरी लहर की संभावना, बिहार व केंद्र सरकार अलर्ट

नेशनल, बिहार, बेनीपट्टी
कोरोना महामारी को आज भी लोग भूल नहीं पाए है…इस संक्रमण ने कइयों की हंसती खेलती ज़िन्दगी मिटा दी और कइयों को मौत की नींद सोना पड़ा और अब एकबार फिर से तीसरी लहर के आने की संभावना बताई जा रही है ऐसे में भारत सरकार एवं राज्य सरकार बहुत बड़े पैमाने पर इससे निपटने के लिये कदम उठा रही हैं। बता दें की दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी, यह अभियान भी सरकार के द्वारा ही चलाया गया है,जो बहुत लोग नहीं मानते हैं | एक पंचायत में सरकार की ड्रीम स्लोगन को लोग मानते हुए नहीं दिख रहे है | मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखण्ड स्थित ब्रह्मपुरा पंचायत के निवर्तमान मुखिया अजीत पासवान इन दिनों कोरोना महामारी को बढ़ावा देने में लगे है कोरोना की तीसरी लहर पाँव पसारने में लगी हुई है और पंचायत के मुखिया जी इसे और भी फैलाने का काम कर रहे हैं। इसके लिये सैकड़ों की संख्या में अपने समर्थकों के साथ जनसम्पर्क अभियान चला रहे हैं।...
मधुबनी पुलिस की बड़ी कामयाबी, 994 बोतल नेपाली शराब के साथ, तीन तस्कर गिरफ्तार

मधुबनी पुलिस की बड़ी कामयाबी, 994 बोतल नेपाली शराब के साथ, तीन तस्कर गिरफ्तार

अपराध, बिहार, बेनीपट्टी
मधुबनी के अरेर थाना व बेनीपट्टी पुलिस द्वारा तीन अलग अलग कार्रवाई में 994 बोतल नेपाली देसी शराब, व 05 वाहनों के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पहली कार्रवाई अरेर थाना पुलिस के द्वारा की गई है।बता दें कि लोहा चौक से 844 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार करते हुए ३ बाइक भी जब्त किया है किया है । गिरफ्तार तस्कर की पहचान दरभंगा के राहुल कुमार सोनी और नेपाल के दो तस्कर क्रमशः वीरेंद्र मंडल एवं सिकंदर कुमार के रूप में की गई है।थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने बताया कि तीनों तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। वहीँ दूसरी कार्रवाई बेनीपट्टी थाना पुलिस के द्वारा की गई है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के असलम चैक पर कार्रवाई करते हुए 150 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक कार को जब्त की है। बेनीपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार न...
मधुबनी में पंचायत चुनाव के बीच करोड़ों की विदेशी शराब ज़ब्त, गिरफ्तार किये गए 6 तस्कर

मधुबनी में पंचायत चुनाव के बीच करोड़ों की विदेशी शराब ज़ब्त, गिरफ्तार किये गए 6 तस्कर

बिहार, बेनीपट्टी, मधुबनी
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना के शिवनगर गांव स्थित एक चिमनी परिसर के समीप से एक ट्रक पर लदे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई है. साथ में छह तस्कर भी गिरफ्तार किये गये हैं. इस दौरान रेकी करने व ट्रक को अनलोड करने में जुटे एक अल्टो कार व एक पिकअप वैन भी जब्त किया गया है. पकड़े गये शराब में इम्पेरियम ब्लू व मैक्डरोल सहित अन्य शराब भी शामिल है. पकड़े गये तस्कर की पहचान पंजाब भटिंडा के जस्सा सिंह, जकसीर सिंह, बेनीपट्टी थाना के माधोपुर के राकेश सहनी, दरभंगा धनकौल के योगेंद्र कमति, बेनीपट्टी के अग्रोपट्टी के सूर्यनारायण महतो और बेनीपट्टी थाना के ही विशनपुर गांव निवासी रजनीश कुमार सिंह के रुप में की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, शराब किसी दूसरे प्रदेश से लाया गया था और उक्त चिमनी के समीप ट्रक को खड़ाकर बुधवार की रात में पिकअप वैन के जरिये अनलोग किया जा रहा था. जहां बेनीपट्टी थाना पुलिस ...
बेनीपट्टी थाना पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

बेनीपट्टी थाना पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

बेनीपट्टी
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बनकट्टा से एक युवक को लोडेड देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है…गिरफ्तार युवक की पहचान बलिया गांव निवासी निकेश कुमार झा के रूप में की गई है…युवक के पास से एक देसी पिस्टल, एक मैग्जीन और पांच राउंड गोली भी बरामद की गई है… इसके अलावे पुलिस ने एक अपाचे बाइक भी जब्त की है…डीएसपी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात करीब आठ बजे प्रशिक्षु डीएसपी राकेश कुमार रंजन और थानाध्यक्ष अरविंद कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि पाली पुल के निकट दो बाइक पर सवार चार व्यक्ति बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है…जानकारी मिलते ही जब पुलिस की टीम बनकट्टा पहुंची तो पुलिस की वाहन को देख सभी अपराधी भागने लगे… भीड़ और अंधेरे का फायदा उठाकर तीन अपराधी भाग निकले…लेकिन एक अपराधी निकेश को पुलिस टीम ने खदेड़कर दबोच लिया…जब हिरासत में लिए गये अपरा...