Friday, May 10
Shadow

मधुबनी

मधुबनी की बेटी दीपशिखा सिंह महिला विकास मंच प्रदेश कार्यकारिणी की अध्यक्ष नियुक्त हुई

मधुबनी की बेटी दीपशिखा सिंह महिला विकास मंच प्रदेश कार्यकारिणी की अध्यक्ष नियुक्त हुई

मधुबनी
महिला विकास मंच की वर्तमान जिलाध्यक्षा दीपशिखा सिंह को उनके कर्तव्य निष्ठा, शानदार नेतृत्व क्षमता, ईमानदारी एवं संगठन के प्रति समर्पण को देखते हुए बड़ी जिम्मेदारी मिली है। महिला विकास मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से दीपशिखा को बिहार महिला विकास मंच इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है। अब 'मधुबनी की बेटी' दीपशिखा सिंह प्रदेश स्तर पर महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई, उन्हें सशक्त करने और उनके आत्मसम्मान की लड़ाई लड़ेगी। आपको बता दें कि दीपशिखा सिंह विगत 4 वर्षों से अधिक समय से महिला विकास मंच में कार्यरत हैं। बतौर जिलाध्यक्षा उन्होंने अपने कार्यशैली एवं कड़ी मेहनत के बल पर मधुबनी जिला में एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। दीपशिखा सामाजिक कार्यों एवं महिलाओं के आत्मसम्मान के लिए उन्हें सशक्त करने के लिए सदैव तत्पर रहती हैं। अपने जिला अध्यक्षीय कार्यकाल में उन्होंने जिले में दर्जनों मह...
स्कार्पियो और बस की हुई भीषण टक्कर, परीक्षा देने जा रही 9 छात्राएं ड्राइवर सहित जख्मी

स्कार्पियो और बस की हुई भीषण टक्कर, परीक्षा देने जा रही 9 छात्राएं ड्राइवर सहित जख्मी

घटना दुर्घटना, बिहार, मधुबनी
बिहार बोर्ड के मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो चुकी है । परीक्षा देने के लिए छात्रायें स्कार्पियो से जा रही थी। वहीं सामने से आ रही बस से सकार्पियो की भीषण टक्कर हो गई। यह घटना एनएच 104 के बासोपट्टी थाना क्षेत्र का है। वहीं इस टक्कर के बाद सकार्पियो के ड्राइवर और उसमें सवार 9 छात्राएं गंभीर रूप से जख्मी हो गई। प्राथमिक ईलाज के बाद छात्राओं को डीएमसीएच लाया गया। ...
वीणा वाटिका में फ्लैट बुकिंग पर भारी छूट!

वीणा वाटिका में फ्लैट बुकिंग पर भारी छूट!

बेनीपट्टी, मधुबनी
दरभंगा : दिल्ली मोड स्थित निर्माणाधीन आवासीय टाउनशिप वीणा वाटिका में 2 BHK एवं 3 BHK फ्लैट की बुकिंग पर दिया जा रहा है भारी छूट। के०के०टी कंस्ट्रक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा निर्माणाधीन उत्तर बिहार का सबसे बड़ा एवं अत्याधुनिक टाउनशिप में फ्लैट बुकिंग पर यह मेगा सेल ऑफर बसंत पंचमी एवं नए साल के शुभ अवसर पर दिया जा रहा है। कंपनी के निदेशक श्री कृष्ण कांत ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि बसंत पंचमी एवं नव वर्ष के शुभ अवसर पर वीणा वाटिका में फ्लैट्स बुक करने पर दिया जा रहा है फ्लैट की कीमत में 8 लाख 50 हजार तक की भारी छूट साथ ही साथ स्पॉट बुकिंग पर उपहार के रूप में मॉडुलर किचन भी । यह ऑफर चुनिंदा फ्लैट्स पर सीमित अवधि के लिए है। 2 BHK फ्लैट्स के बुकिंग पर जी०एस०टी० भी नहीं लिया जाएगा। श्री ठाकुर ने बताया कि जैसा कि सभी लोग जानते हैं, वीणा वाटिका उत्तर बिहार का केवल सबसे बड़ा आवा...
दरभंगा में आजादी के अमृत महोत्सव मनाने के दौरान BDO साहब ने अपने कार्यालय के ऊपर लहराया उल्टा झंडा

दरभंगा में आजादी के अमृत महोत्सव मनाने के दौरान BDO साहब ने अपने कार्यालय के ऊपर लहराया उल्टा झंडा

बिहार, मधुबनी
आजादी के अमृत महोत्सव पर कुशेश्वरस्थान बीडीओ अपने कार्यालय के ऊपर उल्टा ही लहरा दिया राष्ट्रीय ध्वज। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुशेश्वरस्थान पश्चिमी के बीडीओ साहब आजादी के अमृत महोत्सव मनाने के लिए खुद से नही बल्कि मजदूर से कार्यालय के ऊपर तिरंगा लगाने के लिए बोला। जब इस बात की जानकारी घंटो बाद बीडीओ को लगी तो आनन फानन में राष्ट्रीय ध्वज को उतारकर तुरंत सीधा किया। इस मामले में बीडीओ उमेश प्रसाद सिंह के निजी व्हाट्सएप नम्बर पर फोटो भेजकर पूछा गया तो बीडीओ ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए बताया कि गलती से ऐसा हो गया था, जब मुझे इसकी जानकारी मिली तो इसमें तुरंत सुधार किया गया। हालांकि इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम कुमार ने व्हाट्सएप के माध्यम से कुशेश्वरस्थान थानाध्यक्ष को जानकारी दी है कि बीडीओ के द्वारा दोपहर के एक बजे से लेकर दो बजे तक उल्टा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है जिसस...
मधुबनी में भंडारा खाने से 25 लोग बीमार, गंभीर हालत में कराया गया सदर अस्पताल में भर्ती

मधुबनी में भंडारा खाने से 25 लोग बीमार, गंभीर हालत में कराया गया सदर अस्पताल में भर्ती

बिहार, मधुबनी
बिहार के मधुबनी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. मधुबनी के बाबूबरही के सलखनियां में गोसाईं पूजा को लेकर भंडारा का आयोजन किया गया था. भंडारा में लगभग इस गांव के 100 से अधिक लोग शामिल हुए थे. खाना के कुछ समय बाद लोगो को पेट में दर्द और बुखार होना शुरू हो गया. भंडारा खाने से 25 लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ गए. इस दौरान 3 बच्ची भी इस फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गई है. बीमार लोगों को सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. लेकिन गंभीर हालत देखकर सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सीएस ने कहा कि फूड प्वाइजनिंग होने से सभी लोग बीमार हुए हैं. बताया जा रहा है कि संतों के लिए भंडारा का आयोजन किया गया था. सभी ने भंडारा में बना खाना खाया था. ...
जयनगर में कार की चपेट में आने से तीन गम्भीर रूप से घायल… दो की मौत

जयनगर में कार की चपेट में आने से तीन गम्भीर रूप से घायल… दो की मौत

बिहार, मधुबनी
मधुबनी जिला के जयनगर में कार की चपेट में आने से ईलाज के दौरान तीन लड़के गम्भीर रुप से घायल हो गया।सड़क दुर्घटना में ईलाज के दौरान दो लड़कों की मौत हो गई एक स्थिति गम्भीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक जयनगर दरभंगा एन एच 527 बी मुख्य मार्ग सड़क के जयनगर थाना क्षेत्र के दुल्लीपट्टी के गाँव के आसपास कुआढ़ के निकट सड़क दुर्घटना में एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक गढ्ढे में जा गिरा। थाना क्षेत्र के कुआढ़ निवासी तीन लड़के अनियंत्रित कार की चपेट में आ गये। जिससे तीनों लड़के की गम्भीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना और अनियंत्रित कार की तेज रफ्तार इतनी जबरदस्त थी कि तीनों लड़के कार चपेट में आने टक्कर से काफी दूर जा गिरे। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी तीनों जख्मी लड़को को ईलाज हेतू जयनगर अनुमण्डल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी लड़को में थाना क्षेत्र के कुआढ़ निवासी पिंटू कुमार, रौशन कुमार ...
नकली DSP निकला मधुबनी के आंधामठ का विजय कुमार, पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार

नकली DSP निकला मधुबनी के आंधामठ का विजय कुमार, पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार

मधुबनी
बीपीएससी की परीक्षा पास करने पर मधुबनी के आंधामठ गांव का रहने वाला विजय कुमार भारती फर्जी डीएसपी बन गया। वह डाॅक्टर बिंदेश्वर मंडल का बेटा है। एमएससी पास भारती ने एक साल पहले वर्दी सिलवाई, नकली बैज व आईकार्ड बनवाया और डीएसपी बनकर वसूली करने लगा। करगिल चाैक पर वह मंगलवार की देर रात ऑटाेचालक काे किराया नहीं दे रहा था। वर्दी का धाैंस दिखाकर डांट-फटकार रहा था। इसी दाैरान कई ऑटाे चालक जमा हाे गए। सूचना मिलने के बाद गांधी मैदान थाने के दाराेगा प्रमाेद कुमार वहां पहुुंचे तो भारती ने उन्हें भी डीएसपी का आईकार्ड दिखा दिया। लेकिन उसपर डीजीपी का साइन नहीं था। प्रमाेद काे समझते देर नहीं लगी। भारती काे गांधी मैदान थाने लाया गया और सख्ती से पूछताछ की गई ताे उसने हकीकत बता दी। उसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शास्त्रीनगर थाने के देवी स्थान के पास रहने वाली उसकी बहन के घर में छापेमारी कर वर्दी, ...
बेबस और लाचार लोकतंत्र बचाओं आंदोलन

बेबस और लाचार लोकतंत्र बचाओं आंदोलन

मधुबनी
मधुबनी समाहरणालय के ठीक सामने बाबा भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के निकट लोकतंत्र बचाओ आंदोलन 29 वें दिन भी उत्साह एवं उमंगो के साथ जारी रहा और मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा l लोकतंत्र बचाओ आंदोलन को संबोधित करते हुए दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री राम प्रसाद राऊत ने कहा कि बिना रुके, बिना झुके, बिना थके पूरे उत्साह एवं उमंगो के साथ 29 वें आंदोलन का होने जा रहा है लेकिन बिहार सरकार के कोई भी प्रतिनिधि आंदोलन स्थल पर नहीं आए और ना ही इस लोकतंत्र बचाओ आंदोलन का कोई संज्ञान लिया जो बहुत ही दुखद एवं निंदनीय हैं l नीतीश सरकार में शामिल भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को भी संज्ञान लेना चाहिए ताकि हमारा लोकतंत्र अमर रह सके l देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह जी से करबद्ध प्रार्थना है कि लाखों नौजवानों की परेशानी को देखते हुए शीघ्र संज्ञान ले, नहीं तो लोकतंत्र रूपी मंदिर कमजोर ...
जयनगर से दरभंगा जाने वाली एनएच 105 पर पलट गयी ट्रक, बाल-बाल बचा ड्राइवर, लोगों ने की प्रशासन से की मांग

जयनगर से दरभंगा जाने वाली एनएच 105 पर पलट गयी ट्रक, बाल-बाल बचा ड्राइवर, लोगों ने की प्रशासन से की मांग

मधुबनी
जयनगर से दरभंगा जाने वाली एनएच 105 पर बीते शुक्रवार को नरार गांव स्थित ट्रेनिंग चौक पर एक ट्रक सड़क के किनारे पलट गई। आपको बता दें कि यह ट्रक जयनगर से कलुआही की तरफ आ रही थी। करीब 15 फीट नीचे गड्ढे में गिरने से ड्राइवर भी ट्रक में ही फंस गया। स्थानीय लोगों ने सहयोग से ड्राइवर बाल-बाल बच गया। हालाँकि प्रत्यक्षदर्शी ओम कुमार सहित कई लोगों ने बताया कि एक खाली ट्रक जयनगर कलुआही की ओर जा रहा था, तभी नारार ट्रेनिंग चौक पर अन्य वाहन को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया। ड्राइवर का हाथ ट्रक के स्टीयरिंग फंस गया। लोगों ने जब देखा तो आनन-फानन में जेसीबी बुला ट्रक से ड्राइवर को निकाला। वहीं थानाध्यक्ष प्रेमराज पुरुषोत्तम देव ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल ड्राइवर को इलाज के लिए पीएचसी कलुआही भेजा। ट्रक पर सवार खलासी भाग निकला। इस ट्रेनिंग चौक मोर के कारण बराबर दुर्घटनाएं होती रहती ...
सी एम कॉलेज,दरभंगा के प्रधानाचार्य डा फुलो पासवान की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित

सी एम कॉलेज,दरभंगा के प्रधानाचार्य डा फुलो पासवान की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित

मधुबनी
सीएम कॉलेज, दरभंगा में प्रधानाचार्य डा फुलो पासवान की अध्यक्षता में एक शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के अवकाश प्राप्त अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो गोकुलानंद चौधरी के असामयिक निधन पर महाविद्यालय परिवार ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद करते हुए भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वे महाविद्यालय से जनवरी 2020 में अवकाश ग्रहण किए थे। शोकसभा में डा पी के चौधरी, डा जफर आलम, डा आर एन चौरसिया, डा प्रीति कनोडिया, डा मयंक श्रीवास्तव, डा मीनाक्षी राणा, डा पुनीता कुमारी, डा मसरूर सोगरा, डा मनोज कुमार सिंह, डा चंदा कुमारी, विपिन कुमार सिंह, के डी पासवान, सरफराज व अफजल सहित 50 से अधिक शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी तथा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। अपने संबोधन में प्रधानाचार्य ने कहा कि प्रो गोकुलानंद चौधरी अपने कृतित्व एवं व्यक्तित्व से महाविद्यालय परिवार के लिए सदा स्मरणीय रहेंगे। वर्तम...