Saturday, July 27
Shadow

71 सीटों पर मतदान पर अब तक 52% से अधिक वोटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी भी संग्राम जारी है। पहले चरण में कुल 71 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह से ही पोलिंग बूथों पर लोगों की लंबी कतारें लगी हुई है। कुछ जगह शुरुआत में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में दिक्कत की खबर आई। लेकिन बाद में फिर वोटिंग ने रफ्तार पकड़ी। बिहार में शाम 5 बजे तक 50 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है। चुनाव आयोग के मुताबिक, अब तक 51.68 फीसदी मतदान हुआ है।

कोरोना संकट काल में मतदान के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, पीएम मोदी, तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार ने लोगों से सावधानी बरतते हुए मतदान करने की अपील की है। पहले चरण के लिए कुल 1066 उम्मीदवार मैदान में हैं और 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डाल रहे हैं।


रोहतास – 49.53

औरंगाबाद – 49.90

कैमूर – 55.95

अरवल –  53.85

भोजपुर – 47.77

बक्सर – 53.84

शेखपुरा – 52.01

बांका – 53.04

मुंगेर – 43.64

जमुई- 57.41

पटना – 51.02

नवादा – 52.34

भागलपुर – 52.16

जहानाबाद – 50.99

गया – 54.71

लखीसराय – 55.44

Support Free Journalism:-https://dtw24news.in/dtw-24-news-ka-hissa-bane-or-support-kare-free-journalism

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *