Saturday, July 27
Shadow

BJP के चुनाव चिन्ह ‘कमल छाप’ से ही चुनाव लड़ेंगे VIP पार्टी के उम्मीदवार, भाजपा के हुए मुकेश साहनी

मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी यानी वीआईपी अब एनडीए का आधिकारिक हिस्सा बन गई है। भाजपा ने चुनाव लड़ने के लिए अपने कोटे से 11 सीटें दी, साथ ही विधान परिषद की एक सीट भी दी जाएगी।

लेकिन मामले पर बड़ी खबर आ रही है कि मुकेश सहनी की पार्टी के सभी उम्मीदवार भाजपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे। अगर इन्हें चुनाव जीतने में सफलता मिलती है तो भी तकनीकी तौर पर सभी भाजपा के विधायक ही कहे जाएंगे। यही वजह है कि मुकेश सहनी खुद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के चुनाव चिन्ह नाव छाप को लेकर पार्टी और चुनाव आयोग के बीच कोई तकनीकी समस्या है, जिस कारण से सभी प्रत्याशी कमल छाप से चुनाव लड़ेंगे।

Also Read:मुकेश सहनी को मिली 11 सीट में सिमरी बख्तियारपुर समेत 9 के नाम तय, देखें लिस्ट

बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मुकेश सहनी को बिहार के करीब 40% अति पिछड़ी आबादी का नेता बताया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार एक गठबंधन ने अति पिछड़ों का अपमान किया, उसे देखकर भाजपा ने यह निर्णय लिया कि हमें अति पिछड़ों को सम्मान देना चाहिए। इसलिए विस्तृत चर्चा के बाद हमने विकासशील इंसान पार्टी को अपने साथ जोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *