Tuesday, July 23
Shadow

पहले चरण के 30 विधासनभा सीटों पर वोटिंग खत्म, 41 सीटों पर मतदान जारी

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 71 में से चार सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है। दोपहर 3 बजे तक 46.29% वोटिंग हो चुकी है। इन 71 सीटों पर 2015 में 55.11% और 2010 में 50.67% वोटिंग हुई थी। वहीं, 26 सीटों पर शाम 4 बजे तक, 5 सीटों पर 5 बजे तक, बाकी 36 सीटों पर 6 बजे तक मतदान होगा। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 30 सीटों पर मतदान का समय समाप्त हो गया है। हालांकि ईवीएम में खराबी आने और देर से मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के कारण जमुई के 12 बूथों पर शाम सात बजे तक मतदान होगा।

आपको बता दें कि कटोरिया (सु), बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, मसौढ़ी (सु), पालीगंज, चेनारी (सु), सासाराम, काराकाट, गोह, ओबरा, औरंगाबाद, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज (सु), बाराचट्टी (सु), बोधगया (सु), टिकारी, रजौली (सु), गोविंदपुर, सिकन्दरा (सु), जमुई, झाझा, चकाई, चैनपुर, नवीनगर, कुटुम्बां (सु) और रफीगंज में मतदान संपन्न हुआ।

वहीं 41 विधानसभा सीटों पर अभी भी मतदान प्रक्रिया जारी है. इन 41 विधानसभा सीटों के नाम अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर (सु), कहलगांव, सुलतानगंज, अमरपुर, धोरैया (सु),बांका, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, मोकामा, बाढ़, विक्रम, संदेश, बड़हरा, आरा, अगिआंव (सु), तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रहमपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर (सु), रामगढ़, मोहनियां (सु), भभुआ,करगहर, दिनारा, नोखा, डिहरी, गया टाउन, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज, हिसुआ, नवादा और वारसलीगंज शामिल है।

Support Free Journalism:-https://dtw24news.in/dtw-24-news-ka-hissa-bane-or-support-kare-free-journalism

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *