Saturday, July 27
Shadow

जनविश्वास यात्रा में तेजस्वी गिना रहे अपने 17 महीने का कार्यकाल, मनोज झा का बयान राज्य में मिल रहे बदलाव के संकेत

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में इन दिनों दूसरे चरण के जन विश्वास यात्रा पर है। जन विश्वास यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव बिहार के सभी जिलों में जाकर जनता अपने काम को लेकर  विश्वास दिलाने में लगे है। अपनी जनविश्वास यात्रा के दौरान तेजस्वी 17 महीने के महागंठबधन की सरकार में हुए कामों को गिना रहे हैं। इसके साथ जनता से एक मौका भी मांग रहे है।

तेजस्वी को जनविश्वास यात्रा में राजद कार्यकर्ता के साथ-साथ समर्थकों का भी साथ मिल पूरा साथ मिल रहा है। सभाओं में लोगों का भारी जनसैलाब तेजस्वी के समर्थन में उमड़ रही है। वहीं राजद के राजसभा सासंद मनोज झा ने तेजस्वी की यात्रा की सराहना करते हुए तेजस्वी को बिहार का  व्याकरण बदलने वाला बताया है। उन्होंने कहा वह तेजस्वी के साथ जनविश्वास यात्रा पर 20 फरवरी से हैं। तेजस्वी जहां भी जनविश्वास यात्रा किए हैं। वहां जनता का भरपुर साथ  तेजस्वी को मिला है। तेजस्वी जन विश्वास यात्रा में 22 जिलों में कर चुके हैं। पहली चरण के यात्रा में जनसभा को संबोधित किए हैं। वहीं अब पटना में 3 मार्च को होने वाली महारैली को देखते हुए दूसरे चरण में रोड शो कर रहे हैं।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *