Saturday, July 27
Shadow

तेजस्वी का PM पर पलटवार, वो देश के पीएम हैं, वो कुछ भी बोल सकते है

पहले चरण के चुनाव के बाद दूसरे चरण के मतदान से पहले सभी दलों के नेताओं ने जनसभाओं के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी भी लगातार विपक्ष पर हमलावर हो रहे है। इस बीच RJD के नेता तेजस्वी यादव से पूछा गया कि पीएम ने आपको जंगलराज का युवराज कहा है तो तेजस्वी ने कहा कि वो पीएम हैं, वो कुछ भी बोल सकते हैं। मुझे उम्मीद थी कि जब पीएम चुनाव में प्रचार के लिए आएंगे तो वो मुझ पर हमला नहीं करेंगे बल्कि वो नीतीश राज के 15 साल के कार्यकाल का बयौरा देंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। 

तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी पिछली बार नीतीश कुमार के 35 घोटाले को गिराया था। इस बार उन्होंने कोई भी घोटाले का जिक्र नहीं किया जबकि 25 और घोटाले थे। तेजस्वी ने कहा कि लोग पीएम मोदी को सुनना चाहते थे कि वह बेरोजगारी पर बात करें। पलायन जो हो रही उस पर बात करें, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसी कोई बात नहीं की। 

तेजस्वी यादव ने पहले चरण के मतदान के लिए बिहार कि जनता का धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा देश में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार कि वजह से जनता त्रस्त है। उम्मीद है पहले चरण में वो इसके खिलाफ मतदान किये होंगे। 

Support Free Journalism:-https://dtw24news.in/dtw-24-news-ka-hissa-bane-or-support-kare-free-journalism

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *