Saturday, July 27
Shadow

सपाट स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार, 38000 के नीचे सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली गिरावट

PATNA : वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच आज सप्ताह के दूसरे कारोबरी दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 8.41 अंक नीचे 37973.22 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.05 फीसदी (5.15 अंक) की गिरावट के साथ 11222.40 के स्तर पर बंद हुआ। निवेशकों की नजर अमेरिका में राष्ट्रपति पद की बहस और इस हफ्ते की आर्थिक गतिविधियों पर है।

वैश्विक बाजारों पर नजर अमेरिका का बाजार डाउ जोंस 1.51 फीसदी बढ़त के साथ 410.10 अंक ऊपर 27,584.10 पर बंद हुआ था। नैस्डैक भी 1.91 फीसदी उछलकर 11,364.50 के स्तर पर बंद हुआ था। एसएंडपी 1.61 फीसदी चढ़कर 53.14 अंक ऊपर 3351.60 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके साथ ही यूरोपियन शेयर मार्केट में भी शानदार बढ़त देखने को मिली। हालांकि जापान के निक्केई में 0.30 फीसदी और हांगकांग के बाजार में 0.56 फीसदी की हल्की गिरावट रही। ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज हिंडाल्को, अल्ट्राटेक सीमेंट, हीरो मोटोकॉर्प, टाइटन और टीसीएस के शेयर हरे निशान पर बंद हुई। वहीं यूपीएल, ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

जीई टीएंडडी के शेयर में बढ़त बिजली पारेषण और वितरण क्षेत्र की कंपनी जीई टीएंडडी ने बताया कि उसे उधारी सीमा को दोगुनी कर 1,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली है। कंपनी ने बताया कि 64वीं आम बैठक में एक विशेष प्रस्ताव को मंजूरी दी गई, जिसके तहत कुल मिलाकर 1,000 करोड़ रुपये तक उधार लेने की इजाजत दी गई। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि आम बैठक में सभी प्रस्तावों को अपेक्षित बहुमत के साथ पारित किया गया। इसके बाद जीई टीएंडडी के शेयर में 1.13 फीसदी की तेजी देखी गई और यह 89.35 के स्तर पर बंद हुआ।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज आईटी, ऑटो और मेटल के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें फाइनेंस सर्विसेज, बैंक, प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी, रियल्टी, फार्मा, मीडिया और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *