Saturday, July 27
Shadow

Coronavirus India Updates: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 61 लाख के पार

Coronavirus India Updates : भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देश कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में हैं.  भारत (Coronavirus India Report) में भी COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कुल संक्रमितों की संख्या 61 लाख के आंकड़े को पार कर गई है.

देश में सोमवार को सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार को सुबह 8 बजे तक कोरोना के 70,589 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 61,45,291 पर पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि इस वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है.

अब तक 51 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. इस वायरस की वजह से बीते एक दिन में 776 लोगों की मौत हुई है. पिछले 27 दिन में पहली बार मौतों का आंकड़ा 1000 से नीचे गया है. सितंबर महीने के 29 दिनों में से 27 दिनों में रोज़ाना मौतें 1000 से ऊपर रहीं. सितंबर महीने में अब तक 31,849 लोगों की मौत हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *