Friday, July 26
Shadow

धुमधाम से मनाया गया मगध विश्वविद्दालय का स्थापना दिवस, विश्वविद्दालय ने स्थापना का किया 63 वां वर्ष पूरा

मगध विश्वविद्दालय बोधगया ने अपना 63 वां वर्ष पूरा किया है। विश्वविद्दालय का स्थापना दिवस बहुत धुमधाम से मनाया गया है। स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यअतिथि के रूप में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह मौजूद रहे।

वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रबंधन निदेशक एरिस्टो फार्मास्युटीकल उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू मौजूद रहो।इसके साथ बोधगया मठ के तत्कालीन महंत त्रिवेणी गिरी भी मौजूद थे। वहीं स्थापना दिवस की अध्यक्षता मगध विश्वविद्दालय के कुलपति प्रोफेसर एसपी शाही ने किया। वहां मौजूद सभी अतिथयों ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत छात्रों ने बुद्ध शरण संघ शरणम्म गीत प्रस्तुत करके किया।

वहीं कुलपति ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मगध विश्वविद्दालय के इतिहास के बारे में जानकारी दिया। वहीं पढ़ाई और कॉलेज के व्यवस्थाओं को सहीं ढंग से सुचारू करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *