Thursday, May 16
Shadow

27 हजार वेडरों ने तीन दिन तक कारोबार रखा है बंद, कर सकते हैं अनिश्चितकालीन हड़ताल

राजधानी पटना में जिला प्रशासन के आदेश के बाद फुटपाथ दुकानदार हड़ताल पर चले गए हैं। जिला प्रशासन ने सुबह 9 से शाम 7 बजे के बीच फुटपाथ पर दुकान नहीं लगाने का आदेश दिया है। वहीं इस आदेश के बाद जिला प्रशासन के आदेश के विरोध में फुटपाथी दुकान बीते मंगलवार से बंद हैं। दुकानों के बंद रहने से पटनावासी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को फल और सब्जियां खरीदने में परेशानी है रही है। शहर के करीब 27 हजार स्ट्रीट वेंडरों ने कारोबार बंद रखा है। वहीं सब्जी-फल मंडियों में भी लगभग दो करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है। बोरिंग रोड, आशियाना मोड़, जगदेव पथ, बेऊर रोड, भूतनाथ रोड, चितकोहरा, लोहानीपुर, कदमकुआं, इंद्रपुरी सहित अन्य इलाके में दुकान बंद रखा गया। सामान मंडियों तक पहुंचा लेकिन इसके बावजूद खुदरा व्यापारियों ने मंडियों से सब्जी और फल नहीं उठाया। वहीं फुटपाथी दुकानदारों के आंदोलन को देखते हुए थोक व्यापारियों ने बाहर से मंगवाने वाले सामान का ऑडर कम भेजा है। फुटपाथ दुकानदारों ने तीन दिनों तक दुकान बंद रखने का आदेश दिया है।

वहीं फुटपाथी दुकानदारों ने कहा की इस तीन दिन के हड़ताल में उनकी बात नहीं सुनी जाएगी। तब वह इसके बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। फुटपाथी दुकानदारों ने अतिक्रमण के नाम पर नगर निगम द्वार जबरन वसूली, जुर्माना लगाने और सामान जब्त करने के खिलाफ जमकर प्रर्दशन भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *