Saturday, July 27
Shadow

किसे मिलेगी रामविलास पासवान की राज्यसभा सीट? लोजपा-भाजपा के इन दो नामों की चर्चा

पूर्व केंद्रीय मंत्री व लोक जनशक्ति पार्टी के संरक्षक रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट (Rajya Sabha Seat) पर कौन उम्मीदवार होगा इसको लेकर अब भी असमंजस की स्थिति है. न तो लोजपा (LJP) कुछ बोल रही है और न ही जदयू (JDU). वहीं बीजेपी (BJP) की ओर से भी इस मामले पर अभी कोई पक्ष सामने नहीं आया है. हालांकि लोजपा के हिस्से की यह सीट उसी के खाते में रहेगी या नहीं इसको लेकर संशय बरकरार है. दरअसल जिस तरह से पूरे बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को सीधे टारगेट किया, इससे दोनों ही दलों के बीच तल्खी साफ दिख रही है.

यह भी पढ़े :- Netflix Free: कंपनी का ऐलान, भारत में दो दिन के लिए Netflix फ्री

मिली जानकारी के अनुसार चुनाव परिणाम के बाद भी चिराग पासवान (Chirag Paswan) को न तो जदयू ने और न ही भाजपा ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया था. ऐसे में चिराग के एनडीए में रहने या न रहने को लेकर भी सवाल हैं. यहां यह बता दें कि लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे के दौरान समझौते के तहत भाजपा ने अपने कोटे से पासवान को राज्यसभा भेजा था. इस सीट पर लोजपा की फिर नजर है और दिवंगत रामविलास पासवान की पत्नी रीना पासवान (Reena Paswan) के लिए लोजपा को इस सीट को चाह रही है. हालांकि इस मामले में चिराग पासवान का न तो रुख साफ हुआ है और न ही मीडिया में कोई बयान ही अभी तक आया है.

बिहार और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें DTW 24 NEWS UPDATE Whatsapp Group:- https://chat.whatsapp.com/E0WP7QEawBc15hcHfHFruf

Support Free Journalism:-https://dtw24news.in/dtw-24-news-ka-hissa-bane-or-support-kare-free-journalism

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *