Saturday, July 27
Shadow

दूसरे, तीसरे फेज के लिए राजद ने फाइनल किए 102 नाम, रीतलाल यादव, रामा सिंह की पत्नी और लवली आनंद हैं बड़े चेहरे

दूसरे चरण के मतदान में महागठबंधन से राजद के 56 उम्मीदवार मैदान में होंगे। तीसरे चरण में पार्टी 46 सीटों पर उम्मीदवार उतारने जा रही है। उम्मीदवारों की सूची का औपचारिक ऐलान होना बाकी है। दूसरे चरण में 94 सीटों पर चुनाव होने हैं, जिसमें महागठबंधन से कांग्रेस 24 तो भाकपा माले 14 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। नामांकन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर है जबकि मतदान 3 नवंबर को होगा। इनमें से कई प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके हैं।

दूसरे चरण के मतदान में तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव पर सबकी निगाहें रहेंगी। राघोपुर से तेजस्वी ने कल ही नामांकन दाखिल किया है जबकि तेजप्रताप भी हसनपुर से पर्चा भर चुके हैं। इसके अलावा उजियारपुर से आलोक कुमार मेहता, महनार से रामा सिंह की पत्नी मीना, दानापुर रीत लाल प्रमुख होंगे।

तीसरे चरण में राजद के पास 46, कांग्रेस के पास 25 और वामदलों के पास 7 सीटें हैं। उम्मीद है कई सीटों को लेकर कांग्रेस और राजद के बीच फेरबदल हो सकता है। शाम तक महागठबंधन अपनी सभी 243 सीटों पर उम्मीदवारों की औपचारिक घोषणा कर सकता है।

विधानसभा क्षेत्रउम्मीदवार
हरसिद्धिकुमार नागेंद्र बिहारी
केसरियासंतोष कुशवाहा
मधुबनमदन प्रसाद
शिवहरचेतन आनंद
सीतामढ़ीसुनील कुमार
रुन्नीसैदपुरमंगीता देवी
कल्याणपुरमनोज कुमार यादव
बेलसंडसंजय कुमार गुप्ता
मधुबनीसमीर कुमार महासेठ
राजनगररामअवतार पासवान
गौरा बौरामअफजल अली खान
अलीनगरविनोद मिश्रा
दरभंगा ग्रामीणललित कुमार यादव
मीनापुरराजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव
कांटीमोहम्मद इसराइल मंसूरी
बरुराजनंदकुमार राय
साहिबगंजरामविचार राय
बैकुंठपुरप्रेम शंकर प्रसाद
बरौलराल उल हक उर्फ राजू
हथुआराजेश कुमार सिंह
सीवानअवध बिहारी चौधरी
रघुनाथपुरहरिशंकर यादव
बरहड़ियाबच्चा पांडे
गोरियाकोठी नूतन देवी
एकमाश्रीकांत यादव
बनियापुरकेदार नाथ सिंह
तरैयासिपाही लाल महतो
मढ़ौराजीतेन्द्र कुमार राय
छपरारणधीर कुमार राय
गरखासुरेन्द्र राम
अमनौरसुनील कुमार
परसाछोटे लाल राय
सोनपुरडॉ. रामानुज प्रसाद
हाजीपुरदेव कुमार चौरसिय
राघोपुरतेजस्वी प्रसाद यादव
महनारवीणा सिंह
उजियारपुरआलोक कुमार मेहता
मोहिउद्दीननगर एज्या यादव
हसनपुरतेज प्रताप यादव
चेरिया बरियारपुरराजवंशी महतो
साहेबपुर कमालसत्यानंद संबोध
अलौलीरामवृक्ष सदा
परवत्तादिगंबर प्रसाद तिवारी
बिहपुरशैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल
गोपालपुरशैलेश कुमार
पीरपैंतीरामविलास पासवान
नाथनगरअली अशरफ सिद्धिकी
अस्थावांअनिल कुमार
बिहारशरीफसुनील कुमार
इस्लामपुरराकेश कुमार रोशन
हिलसाअत्रि मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव
बख्तियारपुरअनिरुद्ध कुमार
कुम्हरारधर्मेन्द्र कुमार
फतुहारामानंद यादव
दानापुररीतलाल राय
मनेरभाई वीरेन्द्र

तीसरे चरण में राजद के 46 उम्मीदवार

राजद ने तीसरे चरण के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिए हैं। कई को पार्टी सिंबल भी मिल चुका है। तीसरे चरण का नामांकन 20 अक्टूबर तक होना है। चुनाव 7 नवंबर को तय है। अभी कटिहार, कोचाधामन और सिंहेश्वर से उम्मीदवार के नाम फाइनल नहीं हुए हैं।

तीसरे फेज में अब्दुल बारी सिद्दीकी, शिवचंद्र राम, रमई राम, लवली आनंद पर सबकी निगाहें होंगी।

विधानसभा क्षेत्रउम्मीदवार
नरकटियाशमीम अहमद
मोतिहारीओम प्रकाश चौधरी
लौरियाशंभू तिवारी
सुगौलीशशि भूषण सिंह
चिरैयाअच्छे लाल प्रसाद
ढाकाफैसल रहमान
परिहारऋतु कुमार
सुरसंडसैय्यद अबु दुजाना
बाजपट्टीमुकेश कुमार यादव
खजौलीसीताराम यादव
बाबू बरहीउमाकांत यादव
बिस्फीडॉ. फैयाज अहमद
लौकाहाभारतभूषण मंडल
निर्मलीयदुवंश कुमार यादव
पिपराविश्वमोहन कुमार
त्रिवेणीगंजसंतोष कुमार
छातापुरविपिन कुमार सिंह
नरपतगंजअनिल कुमार यादव
रानीगंजअविनाश मंगलम
जोकीहाटसरफराज आलम
सिकटीशत्रुघ्न प्रसाद सुमन
ठाकुरगंजसऊद आलम
बायसीअब्दुस सुभान
बनमनखीउपेन्द्र शर्मा
धमधाहादिलीप कुमार यादव
बरारीनीरज कुमार
आलमनगरनवीन कुमार
मधेपुराचंद्रशेखर
सरहसालवली आनंद
सिमरी बख्तियारपुरयुसुफ सलाहुद्दीन
महिषीगौतम कृष्ण
दरभंगाअमरनाथ गामी
हायाघाटभोला यादव
बहादुरपुररमेश चौधरी
केवटीअब्दुल बारी सिद्दीकी
गायघाटनिरंजन राय
बोचहारमई राम
कुढ़नीअनिल कुमार साहनी
महुआमुकेश कुमार रौशन
पातेपुरशिव चंद्र राम
समस्तीपुरअख्तरुल इस्लाम शाहीन
मोहवाकुमार रणविजय
सराय रंजनअरविंद कुमार साहनी

बिहार और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें DTW 24 NEWS UPDATE Whatsapp Group:- https://chat.whatsapp.com/E0WP7QEawBc15hcHfHFruf

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *