केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा।शुक्रवार की शाम रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना लाया गया था। पटना एयरपोर्ट पर उनके परिवार के सदस्यों के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत अन्य लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। बाद में उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए विधानसभा ले जाया गया। वहां भी विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह समेत अन्य मंत्रियों विधायकों और विधान पार्षदों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
जनार्दन घाट पर होगा अंतिम संस्कार
विधानसभा के बाद पार्थिव शरीर को लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश कार्यालय ले जाया गया।प्रदेश कार्यालय में भी उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उसके बाद देर रात उनका पार्थिव शरीर श्री कृष्णा पुरी स्थित उनके आवास ले गया आज श्रीकृष्णापुरी आवास पर लोग अपने चहेते नेता का अंतिम दर्शन करेंगे और उसके बाद 1:30 बजे पटना के दीघा स्थित जनार्दन घाट प रराजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।रामविलास पासवान का गुरुवार को दिल्ली के फोर्टीस अस्पताल में निधन हो गया था।शुक्रवार की शाम उनका पार्थिव शरीर एयर फोर्स के विशेष विमान से पटना लाया गया।

रविशंकर प्रसाद भी होंगे अंतिम संस्कार में शामिल
दिवंगत केंद्रीय मंत्री के पार्थिव शव के साथ उनके बेटे चिराग पासवान भी पटना पहुंचे।रामविलास पासवान को मुखाग्नि उनके बेटे चिराग पासवान देंगे। वहीं, रामविलास पासवान के शव के साथ केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी पटना आए, वो भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।