Tuesday, May 21
Shadow

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे ललन सिंह के लिए चुनाव प्रचार, मुंगेर में 26 अप्रैल को  करेंगे जनसभा

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल से शुरू हो चुका है। राजनीतिक पार्टियां अगले चरण के लिए जोरों-शोरों से प्रचार-प्रसार में लगी है। एनडीए से लेकर महागठबंधन के वरिष्ठ नेता तक सभी अपने उम्मीदवारों के प्रचार केलिए चुनावी मैदान में उतर गए हैं। मुंगेर से एनडीए ने ललन सिंह को लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। वहीं मुंगेर में ललन सिंह के समर्थन में प्रधानमंत्री मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी मुंगेर के सफियाबाद स्थित हवाई अड्डा में 26 अप्रैल को जनसभा करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर मुंगेर में जोरोशोरों से तैयारियां चल रही है। वहीं आज आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जनसभा प्रभारी और बिहार बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह ने यह जानकारी साझा किया। वहीं पीएम मोदी के आगमन से पहले 24 अप्रैल को मुंगेर के व्यवसाई समाज द्वारा दीपावली मनाने का निर्णय भी लिया गया है। जिसमें व्यवसायी का सहयोग भाजपा भी करेगी।

वहीं भाजपा के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया की प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भाजपा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। जिसमें सभी कार्यकर्ता 26 को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्येक प्रखंड के प्रत्येक बूथ स्तर पर घर-घर जाकर लोगों से जनसभा में शामिल होने की अपील करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *