Saturday, July 27
Shadow

पटनावासी करेंगे चांद-मंगल की सैर, मुख्यमंत्री देंगे नयी टेक्नोलॉजी से लैस तारामंडल की सौगात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटनावासियों को नयी टेक्नोलॉजी से युक्त तारामंडल की सौगात देंगे। पटनावासी हाईटेक टेक्नोलॉजी के तारामंडल में चांद-मंगल को काफी करीब से देख पाएंगे और पूरे सौर मंडल की सैर का लुत्फ उठा सकेंगे। दर्शकों के लिए 8 शो इस तारामंडल में चलेंगे। जिसमें चार 2डी और चार 3डी शो आयोजित होंगे। इन शो के जरिए ब्रह्मांड से रूबरू हो सकेंगे।

वहीं इस तारामंडल के पहले फ्लोर पर स्पेस एंड एस्ट्रोनॉमी गैलरी बेहद खास है। दर्शकों को तारों की दुनिया से रूबरू कराया जाएगा। यहां एक सतह लगायी जा रही है, जिसपर वीआर पॉड लगाकर आप अगर चलते हैं तो आपको चांद और मंगल पर चलने जैसा एहसास होगा। यह गैलरी 600 वर्गफुट एरिया में बन रही है। इस गैलरी को तैयार करने में दो करोड़ रुरये खर्च किये  जा रहे हैं। तारामंडल के ऑडिटोरियम में प्रोजेक्टर सिस्टम और करीब 150 लोगों के एक साथ बैठने के लिए व्यवस्था की जाएगी।            

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *