Saturday, July 27
Shadow

माफिया पर लगाम लगाने के लिए नीतीश सरकार बनाएगी कानून, बजट सत्र में पेश होगा विधायक

बिहार में भ्रषटाचारियों पर नकेल कसने के लिए नीतीश सरकार कानून बनाने की तैयारी कर रहा है। भ्रष्टाचारियों और माफिया पर लगाम लगाने के लिए नीतीश सरकार नई कानून व्यवस्था लाएगा। इस कानून के तहत 5 से 7 साल की सजा होगी। सजा से संबंधित विधेयक विधानमंडल के चालू बजट सत्र में लाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य मंत्रीपरिषद की बैठक में माफिया राज पर सख्त कार्रवाई करने के लिए लाए जाने वाले कानून के प्रारूप को स्वीकृति मिली है। वहीं राज्यमंत्री परिषद की बैठक में गृह विभाग ने नए कानून को सौंपा। इसके तहत विभागों में होने वाले भ्रष्टाचार के साथ राज्य की योजनओं में माफिया तत्वों के स्तर पर होने वाली घटनाओ पर नकेल कसा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *