Saturday, May 18
Shadow

चुनाव प्रचार के दौरान कटिहार में रोके गए पप्पू यादव, डीएसपी पर लगाया जान से मारने का आरोप

लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण के प्रचार का शोर थम चुका है। चुनाव को लेकर सियासी गलियारे में हलचल तेज है। राजनीतिक पार्टियां अपनी जीत दर्ज करने के लिए पूरी ताकत झोंक रही हैं।दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को है। वहीं कटिहार के दिघरी गांव में निर्दलीय लोकसभा प्रत्याशी पप्पू यादव चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। चुनाव प्रचार के दौरान वह अपने समर्थकों के साथ थे। लेकिन गांव में पहुंचने के दौरान पप्पू यादव को पुलिस प्रशासन के द्वारा प्रचार रोकने का आरोप लगा है। पप्पू यादव के साथ पुलिस प्रशासन के द्वारा गलत व्यवहार भी किया गया। वहीं लोकसभा उम्मीदवार पप्पू यादव ने सदर डीएसपी अभिजीत सिंह पर साजिश कर हत्या करने का भी आरोप लगाया। वहीं चुनाव प्रचार करने से रोकने के बाद वह दिघरी चौक के सड़क पर बैठकर प्रर्दशन किए। पप्पू यादव के साथ उनके समर्थक भी सड़क पर बैठकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ले रहे ।

वहीं पुलिस ने बताया कि चेंकिग के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव के गाड़ी से पचास हजार रुपए बरामद किए गए। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पप्पू यादव को उनके गाड़ी से उतार दिया। वहीं इसके साथ ही 4 गाड़ियों को जब्त भी कर लिया है। जिस कारण वह धरने पर बैठकर प्रर्दशन करने लगे। सदर एसपी ने कहा कि पप्पू यादव बिना अनुमति लिए चुनावी क्षेत्र में गाड़ी से घूम रहे थे। वह आचार संहिता का पालन नही करते हुए चुनाव प्रचार कर रहे थे। जिस कारण उनके खिलाफ कार्रवाई किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *