Sunday, May 12
Shadow

चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी पर लिया संज्ञान, देना होगा आचार संहिता उल्लंघन पर जवाब

लोकसभा चुनाव का आगाज 19 अप्रैल से शुरू हो चुका है। दूसरे चरण के मतदान 26 अप्रैल को होंगे। चुनावी मैदान में राजनीतिक पार्टियों ने जोर-शोर से चुनाव प्रचार किया। राजनीतिक पार्टियों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी किया है। वही चुनाव प्रचार के बीच बीजेपी और कांग्रेस पर जाति, धर्म, भाषा और समुदाय के आधार पर नफरत और विभाजन पैदा करने का आरोप लगा है। चुनाव आयोग ने  प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाते हुए संज्ञान लिया है। चुनाव आयोग ने को मोदी और राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत मिली थी। चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने मुसलमानों को घुसपैठिए और अधिक बच्चे वाले जैसे शब्दों का इस्तमाल करते हुए कटाक्ष किया था। वहीं राहुल गांधी पर गरीबी में वृद्धी के बारे में झूठा दावा का आरोप लगा। जिसकी शिकायत आयोग को मिली। चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के अध्यक्षों से इस मामले में जवाब मांगा है।

वहीं चुनाव आयोग ने दोनों पार्टी से 29 अप्रैल को सुबह 11 बजे तक जवाब मांगा है। इस दौरान चुनाव आयोग ने कहा राजनीतिक दलों को अपने उम्मीदवारों,खास स्टार प्रचारकों के आचरण की प्राथमिक जिम्मेदारी लेनी होगी। उच्च पदों पर बैठों लोगों के प्रचार भाषणों के अधिक गंभीर परिणाम होते हैँ। चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें राजनीतिक भाषणों में आर्दश आचार संहिता के उल्लंघन पर सोचना चाहिए। उनके बयान ऐसे नहीं होने चाहिए जिससे किसी प्रकार से नियमों का उल्लंघन हो। ऐसे में जो शिकायतें मिली हैं उसके आधार पर दोनों पार्टी से जवाब मांगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *