Saturday, July 27
Shadow

तीसरे चरण के चुनाव को लेकर होने वाले नामंकन प्रक्रिया के मद्देनजर पदाधिकारी ने वार्ता कर दी जानकारी.

अररिया:- तीसरे चरण के चुनाव को लेकर जिले में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. छः विधानसभा क्षेत्र के लिए फारबिसगंज में दो और अररिया में चार नामांकन काउंटर बनाए गए हैं. इसको लेकर समाहरणालय परिसर में अररिया सहित जोकीहाट, रानीगंज और सिकटी विधानसभा के लिए चार नामांकन काउंटर बनाए गए हैं. साथ ही फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय में फारबिसगंज एवं नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन की व्यवस्था की गई है. नामांकन के पहले दिन डीएम ने प्रेसवार्ता कर बताया कि कोविड-19 को देखते हुए हम लोगों ने चुनाव आयोग के निर्देश पर कई आवश्यक कदम उठाए हैं.

यह भी पढ़े :-नामांकन के लिए राघोपुर रवाना हुए तेजस्वी, सीएम नीतीश को किया चैलेंज

जिनमें नामांकन करने आए प्रत्याशियों के लिए भी गाइडलाइन जारी किए गए हैं. नामांकन भरने के समय प्रत्याशी अपने दो समर्थक के साथ ही अपने विधानसभा काउंटर पर जा सकते हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर हर संभव कोशिश किए जा रहे हैं. साथ ही मतदाताओं से अपील की जा रही है कि सात नवंबर को अपने मतों का अवश्य प्रयोग करें. ज़िले के सभी 6 विधानसभा का चुनाव तृतीय चरण में दिनांक 07 नवंबर 2020 को प्रातः 7:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक निर्धारित है. जहां ज़िले में मतदाताओं की कुल संख्या 18 लाख 93 हजार 326 है, जिसमें 9,92,391 पुरुष मतदाता और 9,00,858 महिला मतदाता है. 77 अन्य तथा 886 सेवा मतदाता है. मूल मतदान केंद्रों की संख्या 1723 एवं सहायक मतदान केंद्रों की संख्या 1009 है. यानी कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2732 है. जिस पर चुनाव कराया जाना है.

यह भी करे :-लालू परिवार पर कटाक्ष करते हुए नीतीश का आज से फिजिकल चुनावी रैलियां शुरू

मतदान कर्मियों का डेटाबेस तैयार कर लिया गया है. मतदान कर्मियों को Refresher प्रशिक्षण दिया गया है. विधानसभा आम निर्वाचन के सफल संचालन के लिए विभिन्न कोषांग का गठन किया गया है. जो अपने अपने कार्यों का निष्पादन ससमय कर रहे हैं. सभी विधानसभा के लिए निर्वाचन कार्यक्रम निर्धारित है. आज से नाम निर्देशन की सूचना जारी है. लेकिन आज किसी दल एवं अभ्यर्थी द्वारा नामांकन नहीं किया गया है. दिनांक 20 अक्टूबर 2020 को नाम निर्देशन करने की अंतिम तिथि तथा नाम संवीक्षा करने की तिथि 21 अक्टूबर 2020 एवं अभ्यर्थि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 23-10 -2020 एवं मतदान की तिथि 07 नवंबर 2020 और मतगणना की तिथि 10 नवंबर 2020 और 12- 11- 2020 तिथि जिसके पूर्व निर्वाचन संपन्न करा लिया जाएगा. पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए पैरामेट्रिक फोर्स की अभी तीन कंपनियों द्वारा सघन जांच एवं छापामारी अभियान चला रही है…

बिहार और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें DTW 24 NEWS UPDATE Whatsapp Group:- https://chat.whatsapp.com/E0WP7QEawBc15hcHfHFruf

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *