Saturday, July 27
Shadow

एनडीए ने हमारे साथ की नाइंसाफी, पशुपति कुमार पारस का केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा

आगामी लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है। पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल से शुरू है। वहीं लंबे इंतजार के बाद बिहार एनडीए ने भी बिहार में लोकसभा सीट बंटवारा कर दिया है। सीट बंटवारे के बाद बिहार के सियासी गलियारे में हलचल मच गई है। बिहार में जदयू को 16, बीजेपी को 17, हम को एक, उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी को 1 सीट और लोजपा (र) को 5 सीटें मिली है।

वहीं सीट बंटवारे में रालोजपा सुप्रीमो पशुपति पारस को जगह नहीं मिलने के बाद एनडीए के खिलाफ उनकी नराजगी सामने आई है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। पशुपति पारस ने प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। इसके साथ पशुपति पारस ने कहा कि मेरे साथ नाइंसाफी हुई है। उन्होंने पूरे लगन के साथ एनडीए की सेवा की है। वहीं अब दरकिनार किए जाने के बाद उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ सोच विचार कर फैसला लिया है।

वहीं कुछ दिन पहले पशुपति पारस ने खुले तौर  पर कहा था कि एनडीए अगर सीट बंटवारे में उनको जगह नहीं देती तो उनके पास बहुत सारे विकल्प खले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *