केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन – अगले साल जुलाई तक करोड़ लोगों को दी जाएगा कोरोना वैक्सीन

Advertisement

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि जुलाई 2021 तक 25 करोड़ भारतीयों तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाई जाएगी। आपको बता दें कि रविवार को संडे संवाद 4 के जरिए केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सोशल मीडिया यूजर्स से जुड़े. इस दौरान उन्होंने यूजर्स से कोरोना वैक्सीन के विषय पर बात की .
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि सरकार की योजना 40 करोड़ से 50 करोड़ COVID-19 वैक्सीन खुराक प्राप्त करने और उपयोग करने की है। राज्यों को अक्टूबर के अंत तक प्राथमिकता के तौर पर जनसंख्या समूहों का विवरण भेजने की सलाह दी गई है। उन्‍होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को अग्रिम पंक्ति में COVID-19 रोग प्रतिरोधक क्षमता उपलब्‍ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Join


स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, ‘सरकार की योजना 40 करोड़ से 50 करोड़ COVID-19 वैक्सीन खुराक प्राप्त करने और उपयोग करने की है। राज्यों को अक्टूबर के अंत तक प्राथमिकता के तौर पर जनसंख्या समूहों का विवरण भेजने की सलाह दी गई है। उन्‍होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को अग्रिम पंक्ति में COVID-19 रोग प्रतिरोधक क्षमता उपलब्‍ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Advertisement


आपको बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों बीच दुनिया में कोविड 19 महामारी की वैक्‍सीन के प्रति भी लोगों की आशाएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं।हालांकि अभी दुनियाभर में वैक्‍सीन पर रिसर्च चल रहा है।कुछ वैक्‍सीन के ट्रायल भी हो रहे है लेकिन इसमें बहुत समय हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here