Friday, July 26
Shadow

बिहार में पांच दिनों के अदंर दूसरी बार मोदी का दौरा, 8700 करोड़ के कार्यों का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच दिनों में दूसरी बार बिहार के बेतिया आएगें। बेतिया में बेतिया-अरेराज मुख्य मार्ग के हवाई अड्डा पर पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। वहां वह लगभग 8700 करोड़ से अधिक की रेल, सड़क, पेट्रोलियम एंव प्राकृतिक गैस से संबधित विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 109 किलोमिटर लंबी इंडियन ऑयल की मुजफ्फरपुर-मोतिहारि एलपीजी पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे। पाइपलाइन उद्घाटन करने का लक्ष्य  बिहार राज्य और पड़ोसी देश नेपाल के लोगों को खाना पकाने के लिए स्वच्छ ईंधन उपलब्ध होगा।

वहीं पीएम मोदी एनएच-28 ए पर दो लेन का बना पिपराकोटी-मोतीहारी-रक्सौल खंड और एनएच-104 पर दो लेन का बना शिवहर-सीतामंढ़ी-खंड सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी पटना में गंगा पर दीघा-सोनपुर रेल-सह-सड़क पुल के समानांतर गंगा नदी पर छह लेन केबल ब्रिज के निर्माण सहित एनएच-19 बाईपास के बाकरपुर हाट-मानिकपुर खंड को चार लेन बनाने की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *