Saturday, July 27
Shadow

कैबिनेट के सहयोगियों संग अक्षरधाम मंदिर में सीएम केजरीवाल ने किया दीवाली पूजन

दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने अपनी पत्नी सुनीता के साथ शनिवार शाम को चर्चित अक्षरधाम मंदिर परिसरदीपावली पूजन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मंत्रिमंडल के सहयोगी भी अक्षरधाम मंदिर परिसर हुई दीपावली पूजा में शामिल हुए। भजन सम्राट अनूप जलोटा के भजनों के साथ दीवाली की पूजा समाप्त हुई।

मिली जानकारी मुताबिक, दीवाली पूजा का यह समारोह कई टेलीविजन चैनलों पर लाइव प्रसारित हुआ। इस दौरान लोगों ने घर पर ही रहकर अरविंद केजरीवाल के साथ दीवाली पूजा की। दीवाली पूजा के लिए अक्षरधाम मंदिर के गेट नंबर चार के पास सजे पंडाल में पूजा की पूर्ण व्यवस्था की गई थी। पूजन में विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया परिवार के साथ शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने की थी अपील

इससे पहले ट्विटर पर वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सवा दो करोड़ जनता से अपील की थी कि वे सीधे प्रसारण के समय टेलीविजन के सामने आकर इस पूजन में शामिल हों। जिसे दिल्ली की जनता ने सहर्ष स्वीकार करते हुए ट्विटर पर अपने भाव साझा किए थे। 

मंत्रोच्चारण के साथ हुई पूजा

मंदिर परिसर में पंडाल में मंच भी बनाया गया था, जहां विधि विधान के साथ लक्ष्मी पूजन किया गया। दिल्ली की जनता के स्वास्थ्य की कामना के लिए मंत्रोच्चारण भी किया गया। इस तरह की व्यवस्था की गई थी कि पूजा शामिल होने वालों के बीच दो गज की दूरी का फासला बना रहा।

सुरक्षा थी कड़ी

अक्षरधाम मंदिर परिसर में पूजन स्थल पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। वहां भी किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की इजाजत नहीं थी। मंत्रिमंडल के अलावा वही लोग शामिल हुए, जिनको वहां बुलाया गया था। या फिर वो अधिकारी और कर्मचारी वहां मौजूद थे, जिन्हें दीवाली पूजन कार्यक्रम की व्यवस्था की कमान सौंपी गई थी। गेट नंबर चार पर तैनात अक्षरधाम मंदिर के सुरक्षा कर्मियों को इस बारे में सख्त हिदायतें दी जा चुकी थीं।

बता दें कि दिल्ली में वायु प्रदूषण के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। इसके मद्देनजर सीएम अरविंद केजरीवाल ने भीड़ भाड़ से बचने की सलाह देते हुए सादगी से दीपावली मनाने की अपील की थी।

बिहार और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें DTW 24 NEWS UPDATE Whatsapp Group:- https://chat.whatsapp.com/E0WP7QEawBc15hcHfHFruf

Support Free Journalism:-https://dtw24news.in/dtw-24-news-ka-hissa-bane-or-support-kare-free-journalism

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *