Tuesday, May 21
Shadow

चिराग पासवान ने तेजस्वी पर बोला हमला, कहा एक सीट भी जीतना महागठबंधन के लिए होगी बड़ी उपलब्धि

पहले चरण का लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल को खत्म हो चुका है। चुनावी मैदान में लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है। दूसरे चरण के मतदान के लिए राजनीतिक पार्टियां जोरो-शोरों से प्रचार-प्रसार करने में लगी हैं। महागठबंधन दावा कर रही है कि एनडीए बिहार में एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं करेगी। वहीं एनडीए बिहार में 40 की 40 सीटों पर जीतने का दावा कर रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बयान दिया है कि अगर लेवल प्लेइंग हुई तो एनडीए की 100 सीट भी बिहार में नहीं आएगी।

वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर चिराग पासवान ने पलटवार किया है। लेवल प्लेइंग ही चल रहा है। उन्होंने तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुए कहा कि तेजस्वी और उनके घटक दल खाता खोल भी लेते हैं तो इनके लिए सबसे बड़ी उपलब्धी होगी। रांची में महागठबंधन की रैली में हुए विवाद को लेकर चिराग पासवान ने कहा की रांची की रैली में हुई घटना महागठबंधन में अप्रत्यक्ष रुप से चल रही झड़प, प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में लगातार झड़प होती रही है। यह झड़प का सबसे खूबसूरत उदाहरण पहले चुनाव के बाद रहा है। पहले चरण के चुनाव में जिस तरीके से बीना घटक दलों से बात किए और चर्चा किए सीटों का बंटावारा कर लिया गया, सिंबल को बांट दिया गया। यह दर्शाता है कि इस महागठबंधन में कम से कम कुछ ठीक तो नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *