Friday, April 19
Shadow

बाल परिवहन समिति : गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल पर बात करना, मैसेज करना व वीडियो देखना अपराध है

माउंट असीसि स्‍कूल रानीतलाब भागलपुर में बाल परिवहन समिति की बैठक हुई। अध्‍यक्ष प्राचार्य रेवरेंट फादर कुरियन थ्रिक्‍कोडेनमेल‍िल ने किया। इस दौरान इस स्कूल के वाहनों में निर्धारित मानकों के अनुपालन का पर्यवेक्षण किया गया। स्कूल के सभी वाहन चलाक, उपचालक व परिचरों को जिला मोटरयान निरीक्षक तथा जिला प्रवर्तन उपनिरीक्षक ने सड़क सुरक्षा तथा यातायात के नियमों की जानकारी दी। साथ ही इसके अनुपालन करने को कहा। सभी को नियमों की जानकारी का पंपलेट भी दिया गया। बाल परिवहन समिति अध्यक्ष प्राचार्य फादर कुरियन ने कहा कि विद्यालय के जितने भी वाहन हैं, सभी यायायात के नियमों के अनुरूप चलाए जाते हैं। साथ ही सभी निर्देशों का पालन किया जाता है। चालक व उपचालक भी हमेशा अपडेट रहते हैं।

सड़क सुरक्षा के नियम

  1. वाहन के क्षमता के अनुसार ही सवारी बैठाएं। स्‍कूल वाहनों के लिए यह नियम ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण है।
  2. वाहन चलाते वक्त अपने आस-पास के माहौल के प्रति सतर्क रहें।
  3. किसी अन्‍य वाहन के चालक अगर नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं तो इसकी सूचना तत्‍काल प्रशासन को दें।
  4. यातायात सिग्नल और सड़क संकेतों के विषय में पूर्ण जानकारी रखें।
  5. वाहन चलाते समय सड़क संकेतों और गतिसीमा के नियमों का पालन करें।
  6. अपने परिवारों और दूसरे यात्रियों को यातायात के नियमों की जानकारी दें।
  7. गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल पर बात करना, मैसेज करना, वीडियो देखना, तेज आवाज में गाना सुनना अपराध है।
  1. शराब पीकर कभी गाड़ी मत चलाएं।
  2. वाहन चलाते समय अगर नींद लगे या चक्कर आ रहा हो तो थोड़ी देर रुक जाएं।
  3. सड़क पर निकलने से पहले अपने वाहन के इंडिकेटर और बैकलाइट की जांच अवश्य कर लें।
  4. वाहन चलाते वक्त आस-पास पैदल चलने वाले व्यक्ति का भी ध्‍यान रखें।
  5. रात में वाहन चलाते समय साइकिल चालकों का हमेशा ध्यान रखें। साइकिल में लाइट नहीं रहती है।
  6. कभी भी तेज गति से वाहन ना चलाएं, भले उस वक्‍त रोड खाली ही क्यों ना हो। दुर्घटना एक गड्डे और एकाएक लगने वाले झटके से भी होता है।

इस दौरान बाल परिवहन समिति के मनीष कुमार झा (परिवहन प्रभारी), जिला मोटरयान निरीक्षक अनिल कुमार, यातायात प्रभारी ब्रजेश कुमार, जिला प्रवर्तन उपनिरीक्षक एच के प्रसाद, अजय कुमार राय, शिक्षा विभाग प्रतिनिधि चंदन कुमार, अभिभावक राकेश कुमार, पौलुस मरांडी आदि मौजूद थे। इस दौरान स्‍कूल वाहन चालने वाले सभी चालक, उपचालक व परिचर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *