बिहार में सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश, दरभंगा में सार्वजनिक स्थान के पास आपत्तिजनक सामान फेंकने का आरोप

Advertisement

सूबे में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। इस बीच दरभंगा जिला के घनश्यामपुर से सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए मजीद आलम नाम के युवक को बाइक के साथ दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। वहां कुछ देर तक हंगामा भी हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और लोगों को शांत कराया। तनाव को देखते हुए पुलिस गांव में कैंप कर रही है।

Join

मजीद आलम को गांव के लोगों ने पकड़ा

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार दरभंगा के घनश्यामपुर थानाक्षेत्र के पाली गांव स्थित एक सार्वजनिक स्थल पर आपत्तिजनक सामान मिला। जिसे मजीद आलम नामक युवक बाइक से लेकर पहुंचा था। इससे नाराज होकर लोगाें ने काफी हंगामा किया। उस युवक को बाइक सहित दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार युवक पर आपत्तिजनक सामान लाकर फेंकने का आरोप है। हालांकि, आरोपित मजीद आलम नामक युवक ने इसका खंडन किया है। उसका कहना है कि वह अपनी बाइक सड़क किनारे लगाकर सार्वजनिक स्थल के अंदर पानी लेने गया था। लोगों ने बाइक पर आपत्तिजनक सामान देख उसे घेर लिया।

आरोपित के खिलाफ एफआइआर

बहरहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। काफी मशक्कत बाद लोगों के आक्रोश को शांत कराया गया है। गांव में पुलिस कैंप कर रही है। सामाजिक सौहार्द्र बना रहे इसे लेकर शांति समिति की बैठक जारी है। पूरे मामले की जांच के लिए मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम बुलाई गई है। उधर, मामले को लेकर गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है। स्थिति नियंत्रित में है। गांव में पुलिस कैंप कर रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here