Wednesday, July 24
Shadow

बिहार एनडीए में अब तक नहीं हुआ मंत्रीमंडल विस्तार, मुश्किल में नीतीश सरकार

नीतीश कुमार ने 28 जनवरी 2024 को एनडीए के साथ साझेदारी करके शपथ ग्रहण किया था। वहीं भाजपा कोटे से दो उपमुख्यमंत्री बने। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ 6 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण किया था। सरकार बने डेढ़ महीने से ऊपर हो चुके हैं। इसके बावजूद अभी तक मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हुआ है। वहीं लोकसभा चुनावों को लेकर लोकसभा सीटों का भी बंटवारा एनडीए के घटक दलों के बीच लटका हुआ है। वहीं सियासी गलियारे में विपक्ष के द्वारा एनडीए में कुछ भी सहीं नहीं होने के कयास लगाए जा रहे है।

वहीं नीतीश सरकार में बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार का तारीखों के ऐलान को लेकर भी संशय बना हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पिछले कई सप्ताह से कैबिनेट बैठक नहीं होना भी कई तरह के सियासी सवालों को उठा रही। लोकसभा चुनाव होने में बस कुछ समय बाकी है इसके बावजूद एनडीए का यह स्थिति विपक्षों को हमला करने का अच्छा मौका दे रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *