Thursday, July 25
Shadow

देर रात हुआ राम विलास पासवान का दिल का ऑपरेशन, चिराग ने किया भावुक ट्वीट

लोजपा संसदीय बोर्ड की दिल्ली में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक फिलहाल टल गई है। इसकी वजह लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्‍थापक राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की हालत नाजुक बताया जा रहा है।अचानक तबीयत बिगड़ जाने के कारण देर रात दिल्‍ली के एक अस्‍पताल में उनके दिल का ऑपरेशन करना पड़ा।पिता की तबीयत खराब हो जाने के कारण एलजेपी अध्‍यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) को पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक को स्‍थगित कर अपने मां के साथ अस्पताल जाना पड़ा।

एलजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक अब आज होने जा रही है। इस बीच चिराग पासवान ने मुश्किल घड़ी में सहयोग के लिए साथ खड़े रहने के लिए सभी को धन्‍यवाद देते हुए भावुक ट्वीट (Emotional Tweet) किया है।आपको बता दें कि रामविलास पासवान लंबे समय से दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हैं।

नहीं सुलझ रहा NDA में सीटों का पेंच

एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर पेंच नहीं सुलझ रहा है और एलजेपी राज्य में 47 विधानसभा सीटों की मांग कर रही है। हलाकि एलजेपी ने साफ कह दिया है कि अगर एनडीए से सम्मानजनक सीटों का समझौता नहीं होता है तो पार्टी 143 सीटों पर लड़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *