Saturday, July 27
Shadow

बिहार में मिले कोरोना के 1150 नए संक्रमित मरीज, कोरोना का कहर जारी

बिहार में कोरोना संक्रम की रफ़्तार अब धीमी हो गई है। लेकिन इसके बावजूद भी हर रोज हजारों की संख्या में पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है। इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 1150 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं।इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 180032 हो गई है। बिहार में फिलहाल 14,845 कोरोना के एक्टिव मरीज है .राजधानी पटना में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी पटना में एक बार फिर से सबसे ज्यादा 198 नए मामले सामने आये हैं. सोमवार को जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से 1150 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 180032 हो गया है।

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,78,882 पहुंच गई है, लेकिन राहत की बात है कि इसमें 1,64,537 लोग स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं।इस बीच, बिहार में जांच की संख्या बढ़ने के बाद रिकवरी रेट 91.98 फीसदी पहुंच गया है। सोमवार को जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से 1150 नए मामले सामने आये हैंइसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 180032 हो गया है।

पटना एम्स में रविवार को कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं. जिसमे पटना, नवादा, सुपौल ,गोपालगंज, शेखपुरा, मधुबनी , पूर्वी चम्पारण के लोग शामिल हैं. जिन्हें इलाज के लिये आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *