Saturday, July 27
Shadow

राज्य में कोरोना के 577 नए मरीज, आंकड़ा बढ़ कर 218118 पहुंचा

बिहार में कोरोना का कहर अब पहले के अपेक्षा कम हो गया हैं। लेकिन इसके बावजूद भी हर रोज हजारों की संख्या में पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 577 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 218118 हो गई है। बिहार में फिलहाल 8,014 कोरोना के एक्टिव मरीज है।

एक तरफ जहां बिहार चुनाव है। वही राजधानी पटना में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। हमेशा कि तरह पटना में एक बार फिर मरीज़ों की संख्या में इजाफा हुआ हैं। इस मामले में राजधानी में 577 नए मरीज सामने आए हैं। आज के जारी ताजा अपडेट के मुताबित बिहार के अलग-अलग जिलों में 577 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य का कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 218118 हो गया हैं।

बिहार ने कोरोना से ठीक होने वाले मामले में एक नया रिकार्ड बनाया हैं। राज्य के अंदर लगभग 96.08 प्रतिशत मरीज से अधिक मरीज अब स्वस्थ हो चुके हैं, जो कि देश में किसी भी अन्य राज्य से ज्यादा हैं। इतना ही नहीं भारत में कोरोना से ठीक होने वाले के आंकड़े से भी बिहार 10% आगे चल रहा है।

बिहार और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें DTW 24 NEWS UPDATE Whatsapp Group:- https://chat.whatsapp.com/E0WP7QEawBc15hcHfHFruf

Support Free Journalism:-https://dtw24news.in/dtw-24-news-ka-hissa-bane-or-support-kare-free-journalism

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *