Saturday, July 27
Shadow

पहले चरण में 1 बजे तक 33. 10 प्रतिशत मतदान, पोलिंग बूथों पर उत्साह का माहौल

बिहार विधानसभा चुनाव के पोलिंग बूथों में 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह सात बजे ही लोग मतदान केंद्रों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कतार में खड़े नजर आ रहे है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। हालांकि 4 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक, 26 सीटों पर शाम 4 बजे तक और 5 सीटों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। बता दें कि पहले चरण में 952 पुरुष व 114 महिलाओं समेत कुल 1066 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें आठ मंत्री भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पहले चरण के चुनाव को लेकर राज्य में 31,371 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चरण में 2,14,84,787 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। पहले चरण के मतदान में 4,45,628 नए वोटर अपना वोट डालेंगे। 

जहानाबाद जिले के तीनों विधान सभा क्षेत्र में 1:00 बजे तक मतदान प्रतिशत 32.39%
216- जहानाबाद – 30.82 %
217- घोषी- 33.77 %
218-मखदुमपुर- 32.57 %

बक्सर जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों का औसत मतदान प्रतिशत दोपहर 01 बजे तक – 30.40%

बक्सर विधानसभा- 31.25%
राजपुर विधानसभा- 31.80%
ब्रह्मपुर विधानसभा- 29.20%
डुमराव विधानसभा- 29.40%

Support Free Journalism:-https://dtw24news.in/dtw-24-news-ka-hissa-bane-or-support-kare-free-journalism

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *