Friday, July 26
Shadow

मौसम विभाग के हाई अलर्ट के बाद सुपौल जिले से सटे भारत-नेपाल सीमावर्ती वीरपुर इलाका हुआ जलमग्न,जलजीवन अस्त-व्यस्त

भारत नेपाल सीमावर्ती वीरपुर इलाके में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से पूरा इलाका जलमग्न हो गया है।
दरसल आपको बतादे कि कोसी की उपनगरी कहे जाने वाले जल संसाधन विभाग का हेड क्वाटर वीरपुर में कोशी क्वार्टरों के अलावे बिहार पुलिस की बैरक, वीरपुर मुख्य बाजार, राजकीय प्लस टू हाई स्कूल, और कई दुकानों में पानी ही पानी नजर आ रहा है जिसको लेकर आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
हलांकि बीरपुर बॉर्डर सड़क विश्वकर्मा चौक के समीप सड़क पर 4 से 5 फीट ऊपर पानी बहने के कारण सड़क पर पानी ही पानी बह रही है। जिसके कारण आवाजाही में लोगों को काफी परेशानी हो रही है ।जबकि 5 दिनों के बारिश ने ग्रामीण क्षेत्र के घरों में अपना डेरा बना लिया है जिससे इस इलाके में जनजीवन पर व्यापक असर देखने को मिल रहा है।
जबकि सामरिक दृष्टिकोण से यह इलाका हिमाल पर्वत और कोशी नदी से काफी करीब है जिसको लेकर बिहार सरकार ने इस इलाके को कोशी का मुख्यालय बना डाला है जहां कोशी के तमाम आलाधिकारी बैठा करते है वावजूद 5 दिनों का बारिश ने पूरे इलाके में अपना कब्जा बना लिया है अब आगे देखना दिलच्व होगा कि इस इलाके को बारिस के पानी से कब निजात मिल पाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *