Saturday, July 27
Shadow

सम्राट चौधरी ने अपने गृह जिले में किया 14 वेलनेस सेंटर का शिलान्यास, कहा-डबल इंजन की सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं होगी बेहतर

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी  हवाई दौरा कर अपने गृह जिला मुंगेर के तारापुर पहुंचे। सम्राट चौधरी मुंगेर पहुंचकर अपनी दिवंगत मां के प्रतिमा पर फूलों से श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वहीं उन्होंने बीएड कॉलेज मैदान में जिले के 14 जगहों पर बन रहे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर वहां स्थानिय जदयू विधायक राजीव चौधरी सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थे। स्थानीय लोग भी भारी संख्या में वहां मौजूद थे।

वहीं वेलनेस सेंटर के उद्घाटन के दौरान  सम्राट चौधरी ने कहा की बिहार में अबतक एकतरफा सरकार का लाभ लोगों को मिल रहा था अब डबल इंजन की सरकार का लाभ लोगों को मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जहां पहले भारत सरकार 1 करोड़ 21 लाख लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दे रहे थे अब जब से हम सरकार में शामिल हुए उसके बाद एक बड़ा फैसला लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के माध्यम से बिहार के 58 लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलने लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *