Saturday, July 27
Shadow

जल्द आ रहा है Realme 7 5G स्मार्टफोन, सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट, जानें संभावित फीचर्स

Realme अपनी Realme 7 सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन Realme 7 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले कंपनी इस सीरीज में Realme 7, Realme 7 Pro और Realme 7i को बाजार में उतार चुकी हैं। वहीं अब सामने आई रिपोर्ट के अनुसार Realme 7 5G मॉडल भी जल्द ही बाजार में दस्तक देगा। हालांकि, कंपनी की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन यह स्मार्टफोन सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। 

Realme 7 5G थाईलैंड की सर्टिफिकेशन साइट NBTC पर मॉडल नंबर RMX2111 नाम से स्पॉट किया गया है। जिसके बारे में ट्विटर पर लीक्स्टर सुधांशु ने जानकारी शेयर की है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने चीन में Realme V5 को भी लॉन्च किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि Realme 7 5G स्मार्टफोन Realme V5 का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। सर्टिफिकेशन साइट पर केवल इतना स्पष्ट किया गया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट दिया जाएगा।

Realme 7 5G की संभावित कीमत

Realme 7 5G को लेकर पिछले दिनों सामने आई एक लीक में खुलासा किया गया था कि इस स्मार्टफोन के 6GB + 128GB मॉडल की कीमत CNY 1,499 यानि करीब 17,000 रुपये होगी। जबकि 8GB + 128GB मॉडल को CNY 1,899 यानि लगभग 21,400 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।  

Realme 7 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Realme 7 5G में 6.5 इंच का ​पंच होल डिस्प्ले दिया जा सकता है और यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 720 चिपसेट पर पेश किया जाएगा। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन का प्राइमरी सेंसर 48MP का होगा। जबकि 8MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP के दो अन्य सेंसर दिए जा सकते हैं। वहीं फोन में यूजर्स को 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।

बिहार और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें DTW 24 NEWS UPDATE Whatsapp Group:- https://chat.whatsapp.com/E0WP7QEawBc15hcHfHFruf

Support Free Journalism:-https://dtw24news.in/dtw-24-news-ka-hissa-bane-or-support-kare-free-journalism

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *