Saturday, July 27
Shadow

PUSU Chunav: पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में वोट के लिए पैर पकड़ लिए, अंदर देखें एक से बढ़कर एक तस्‍वीरें

PUSU Election 2022 Photos: पटना विश्‍वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए शनिवार को मतदान हो रहा है। इस दौरान एक से बढ़कर एक तस्‍वीरें सामने आती दिखीं। प्रत्‍याशी और उनके समर्थक वोट के लिए स्‍टूडेंट्स के पैरों पर गिरते दिखे। वहीं वोट की ताकत लेकर पहुंचे छात्र-छात्रा भी खूब भाव खाते रहे। 

चुनाव में करीब 24 हजार छात्र-छात्राओं को मतदान करने का मौका मिला है। अधिक से अधिक स्‍टूडेंट मतदान करने आएं, इसके लिए विश्‍वविद्यालय ने उन्‍हें मतदान करने पर पांच अतिरिक्‍त हाजिरी देने का आश्‍वासन दिया है।

पुसु चुनाव में अध्‍यक्ष सहित सेंट्रल पैनल के पांच और काउंसलर के एक पद के लिए छात्र-छात्राओं को मतदान करना है। अलग-अलग संस्‍थानों से काउंसर के 26 उम्‍मीदवार चुने जाने हैं।

पुसु चुनाव में मतदान के लिए छात्राओं में अधिक उत्‍साह दिखा। वे कतारों में खड़ी होकर मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखीं।

मतदान करने के बाद छात्राएं सेल्‍फी लेते दिखीं। इंटरनेट मीडिया पर भी पुसु चुनाव की तस्‍वीरें खूब साझा की गईं।

चुनाव के लिए मतदान दोपहर दो बजे तक होना है। इसके बाद मत पेटियों को मतगणना केंद्र पर भेज दिया जाएगा।

आज ही शाम तीन से चार बजे के बीच मतगणना शुरू हो जाएगी। देर रात तक सभी पदों के नतीजे भी आ जाएंगे।

पुसु चुनाव के लिए मतगणना केंद्र पटना के आर्ट कालेज में बनाया गया है। मतदान और मतगणना केंद्रों पर धारा 144 लागू की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *