Wednesday, May 15
Shadow

PM मोदी के भाई की मर्सिडीज का एक्सीडेंट:प्रह्लाद मोदी के पोते का पैर टूटा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की मर्सिडीज कार का मंगलवार को कर्नाटक में एक्सीडेंट हो गया। हादसे में प्रह्लाद मोदी के पोते का पैर फ्रैक्चर हो गया। वहीं, प्रह्लाद मोदी समेत परिवार को चार लोग घायल हो गए हैं। सभी को इलाज के लिए मैसूरु के जे एस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक हादसा मैसुरु के पास मंगलवार दोपहर दो बजे हुआ। प्रह्लाद अपनी पत्नी, बेटे, बहू और पोते के साथ बांदीपुर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी मर्सिडीज एक रोड डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में मर्सिडीज कार बुरी तरह से डैमेज हो गई। उसका अगला पहिया निकलकर अलग हो गया।

नीचे हादसे से जुड़ी तस्वीरें देखिए…

हादसे में मर्सिडीज पूरी तरह डैमेज हो गई। इसमें बैठे लोगों को अस्पताल ले जाया गया।

हादसे में मर्सिडीज पूरी तरह डैमेज हो गई। इसमें बैठे लोगों को अस्पताल ले जाया गया।

मैसुरु के पास प्रह्लाद मोदी की मर्सिडीद इसी रोड डिवाइडर से टकरा गई थी।

मैसुरु के पास प्रह्लाद मोदी की मर्सिडीद इसी रोड डिवाइडर से टकरा गई थी।

एक्सीडेंट में कार का अगला पहिया उसकी बॉडी से अलग हो गया, इसका टायर भी फट गया।

एक्सीडेंट में कार का अगला पहिया उसकी बॉडी से अलग हो गया, इसका टायर भी फट गया।

एक्सीडेंट के बाद पुलिस ने मर्सिडीज कार को रास्ते से हटाकर ट्रैफिक शुरू कराया।

एक्सीडेंट के बाद पुलिस ने मर्सिडीज कार को रास्ते से हटाकर ट्रैफिक शुरू कराया।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने कार में सवार लोगों को निकाला।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने कार में सवार लोगों को निकाला।

प्रह्लाद मोदी अपने परिवार के साथ इसी मर्सिडीज से जा रहे थे, जो डिवाइडर से टकरा गई।

प्रह्लाद मोदी अपने परिवार के साथ इसी मर्सिडीज से जा रहे थे, जो डिवाइडर से टकरा गई।

एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही मैसूरु की एसपी सीमा लटकर मौके पर पहुंचीं। उन्होंने मौके का मुआयना किया, इसके बाद घायलों से मिलने अस्पताल के लिए रवाना हो गईं।

2024 में फिर बीजेपी सरकार आएगी: प्रह्लाद
प्रह्लाद मोदी गुजरात फेयरप्राइस शॉप्स एंड कैरोसीन लाइसेंस होल्डर एसोसिएशन के चीफ हैं। हाल ही में उन्होंने मध्य प्रदेश के बैतूल के एक कार्यक्रम में कहा था कि 2024 में फिर भाजपा सत्ता में आएगी। गुजरात में मुफ्त वाले आते हैं और चले जाते हैं। गुजरात की जनता ने उन्हें बता दिया है कि गुजरात देने वाला है, लेने वाला नहीं।

ऐसे ही हादसे में साइरस मिस्त्री की मौत हुई थी
4 सितंबर 2022 को टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का इसी तरह की एक सड़क हादसे में निधन हो गया था। वे अपने दोस्तों के साथ मर्सिडीज GLC 220 कार से गुजरात के उदवाड़ा में बने पारसी मंदिर से लौट रहे थे। मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर पालघर के पास उनकी कार रोड डिवाइडर से टकरा गई थी। इस हादसे में मिस्त्री और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले (49) की मौत हो गई, जबकि कार ड्राइव कर रही महिला डॉक्टर अनायता पंडोले और उनके पति दरीयस पंडोले घायल हैं। दरीयस JM फाइनेंशियल के CEO हैं।
साइरस की कार का आखिरी CCTV वीडियो, 134 KMPH की स्पीड में थी मर्सिडीज

टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का 4 सितंबर को मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। साइरस मिस्त्री जिस लग्जरी मर्सिडीज कार में थे, वह करीब 134 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चल रही थी। इसका खुलासा कार के आखिरी CCTV फुटेज से हुआ है। कार ने रविवार दोपहर 2 बजकर 21 मिनट पर चरौती का चेक पोस्ट क्रॉस किया था। यहां से हादसे की जगह 20 KM दूर है। मर्सिडीज कार ने यह दूरी महज 9 मिनट में तय की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *