Saturday, July 27
Shadow

पशुपति पारस के बगावती सुर, हाजीपुर से चुनाव लड़ने का किया ऐलान

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में एनडीए में नेताओं की नराजगी खत्म नहीं हो रही। पार्टी में नेताओं की नराजगी इस कदर बढ़ चुकी है कि अब एनडीए में टूट के संकेत मिल रहे हैं। चिराग की सीट बंटवारे को लेकर नराजगी दूर करने के लिए एनडीए के नेताओं ने कड़ी मशक्कत किया। वही मीडिया में चिराग की नाराजगी दूर होने की खबर पूरी तरह से मीडिय से बाहर आयी नहीं कि वहीं चिराग के चाचा पशुपति पारस के नाराज होने की खबर मीडिया में फैल गई। सीट बंटवार को लेकर उनकी नाराजगी इस कदर हावी हुआ कि वह अब एनडीए का साथ छोड़ने की तैयारी करने में लग गए हैं।

वहीं पशुपति पारस ने अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह से रालोजपा पार्टी अनुरोध करती है कि जिन 5 लोकसभा सीटों पर हमारी पार्टी के सासंद हैं। वह सीटें हमें दी जाएं। लेकिन उन्होंने बगावत भरे अंदाज में कहा है कि अगर उन्हें सीट नहीं मिली तो हमारे रास्ते अलग-अलग हो सकते हैं। अगर हमें उचित सम्मान नहीं मिला तो हमारे पास अन्य विकल्प भी तैयार है। हम कहीं भी जाने को तैयार हैं।

इस बैठक में पशुपति पारस के साथ सासंद प्रिंस पासवान और सूरजभान सिंह भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *