Friday, July 26
Shadow

परामैडिकल छात्रों का फूटा गुस्सा, छात्रों ने विधानसभा का किया घेराव

बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज अंतिम दिन है। वहीं बजट सत्र के अंतिम दिन नर्सिंग और पैरामेडिकल के छात्रों का गुस्सा फूटा है। छात्रों ने विधानसभा का घेराव अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव किया।

छात्र 7 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि 15 साल से नौकरी के लिए वेकैंसी नहीं निकाली गई है। 2 साल के सत्र को पूरा 5 साल से अधिक समय में पूरा किया जा रहा है। छात्रों ने कहा कि सरकार को उनकी मांगों को पूरा करना होगा। छात्रों की मांग है कि राज्य में दो वर्ष की देरी से चल रहे पारा मेडिकल के सत्र को नियमत करने के लिए, लंबित परीक्षा कैलेंडर को सरकार को जारी करना चाहिए। वहीं 2022 में प्रकाशित की गई विज्ञापन संख्या 4/2022 ईजीसी टेक्नीशियन, 5/2022 एक्सरे टेक्नीशियन, 6/2022 ओटी असिस्टेंट जिसको दिसंबर 2023  अचानक रद्ध कर दिया गया। उसे सरकार रोस्टर करते हुए नियुक्ति प्रक्रिया पूरी किया जाए।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *