Friday, May 17
Shadow

पप्पू यादव का बयान, 3 साल के भीतर घोषणा पत्र के अनुरूप काम नहीं तो राजनीति छोड़ दूंगा

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आए दिन नेताओं के बड़े बयान आ रहे है।इसी कड़ी में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने चुनावी जनसभा में एक बड़ा बयान दिया है।पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश और लालू का राज आपने देख लिया, जैसे आपने 30 साल उन दोनों को दिया।वैसे ही अब 3 साल हमें भी दे दीजिए।अगर 3 साल के भीतर घोषणा पत्र के अनुरूप काम नहीं हुआ तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंंगा।

पप्पू यादव ने कहा कि मेरी लड़ाई सिर्फ डर भागने की नहीं है, नहीं सत्ता की मलाई खाने के लिए है।सत्ता में आने के 2 साल के भीतर 30 हजार स्नातक पास युवाओं को नौकरी देंगे।नियोजित और संविदा पर बहाली नहीं होगी, सभी नियुक्तियां स्थाई रूप से की जाएगी।जाप अध्यक्ष ने आगे कहा कि हमारी सेवादारी हमेशा जारी रहेगी।जब सब आपका साथ छोड़कर चले गए थे हम आपकी सेवा और मदद के लिए समर्पित थे और आगे भी हम अपनी अंतिम सांस तक बिहार की जनता की सेवा करते रहेंगे।

उन्होंने पक्ष और विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बीच भी पक्ष रहा हो या विपक्ष मैं और हमारी पार्टी ने जनता कि मदद हमेशा की है।आज सभी के दल हेलीकॉप्टर से वोट मांगने के लिए घूम रहे है।जब जनता के राशन और काम नहीं था तब ये लोग कहां थे ?

पप्पू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि कहा कि भाजपा की प्रचार गाड़ियां सड़क पर गढ्ढों फंस जा रही है।जुमले और झूठे दावों की हकीकत सामने आ रही है।बिहार की सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में बिहार है समझ नहीं आ रहा।

बिहार और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें DTW 24 NEWS UPDATE Whatsapp Group:- https://chat.whatsapp.com/E0WP7QEawBc15hcHfHFruf

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *