Sunday, May 12
Shadow

सारण में अपने पुराने अंदाज में दिखे लालू यादव, बेटी रोहिणी के लिए जनता से किया अपील

सियासी गलियारे में लोकसभा चुनाव का समय चल रहा है। दो चरण के मतदान हो चुके है। तीसरे चरण के लिए राजनीतिक दल अपनी ताकत झोंक रहीं है। राजनीतिक पार्टियां चुनावी मैदान में वोटरों को अपने वादे से प्रभावित करने में लगे हैं। चुनाव प्रचार-प्रसार में पार्टियां जोरों-शोरों से लगी हैं। चुनावी मैदान में राजद ने सारण से लोकसभा उम्मीदवार लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को बनाया है। सारण के लिए रोहिणी आचार्य ने आज अपना नामाकंन दाखिल किया है। रोहिणी आचार्य के नामाकंन के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ-साथ राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद, बहन और पाटलिपुत्रा से लोकसभा उम्मीदवार मीसा भारती, तेज प्रताप और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी मौजूद थे। वहीं नामाकंन के दौरान सारण में एक कार्यक्रम का भी आयोजन  किया गया। इस कार्यक्रम में लालू यादव भी अपने पुराने अंदाज में दिखे। लालू यादव ने कार्यक्रम का संबोधन करते हुए कहा कि “लागल लागल झुलनिया में धक्का बलम कलकत्ता चलल” सभा में मौजूद जनता से लालू यादव ने बेटी रोहिणी आचार्य के लिए समर्थन में मतदान करने की अपील किया।

वहीं लालू यादव ने सभा में भाजपा पर भी निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा बाबा साहब के संविधान को खत्म करना चाहती है।उन्होंने कहा कि हम किसी भी कीमत पर संविधान को बदलने नहीं देंगे। हम सब लोगों को एकत्रित होकर जागरूक होना है। रोहिणी आचार्य के लिए लालू यादव ने कहा कि रोहिणी आचार्य लगातार आपके बीच काम कर रही है, इसको भारी मतों से जिताना है।       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *