Saturday, July 27
Shadow

झंझारपुर विधानसभा प्रत्याशी राकेश कुमार यादव ने कहा :- वोट आपका तो पसंद भी आपकी

झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र से भावी निर्दलीय प्रत्याशी राकेश कुमार यादव ने अपना नामांकन बीते दिनों कर दिया है | आपको बता दें कि राकेश कुमार यादव को समर्थन जनचेतना क्रांति मंच ने दिया है राकेश कुमार यादव जिनसे हमने एक खास बातचीत करी हमने यह जानना चाहा वह क्यों इस विधानसभा चुनाव में उतरना चाहते हैं ? राकेश कुमार यादव पहले प्रखंड प्रमुख  और जिला पार्षद सदस्य भी रह चुके हैं|

बातचीत के दौरान राकेश कुमार यादव जी ने कहा कि वह इस राजनीति में पिछले 20 सालों से सुचारू रूप से कार्यरत हैं | पंचायती राज जिला और ब्लॉक में जनप्रतिनिधि रह चुके हैं उनका मानना ये है की विधायक बनने के बाद मन में लोगों के लिए कार्य करने की मंशा जो है व्यापक रूप में बढ़ जाती है उनका मुख्य उद्देश्य है लोगों के लिए कार्य करना जन कल्याणकारी योजनाओं को उन ग्रामीणों तक पहुंचाना.अपने स्तर से इन कार्यों को काफी सीमित दायरे तक ही किया जा सकता है लेकिन अगर जन प्रतिनिधि के तौर पर इन कार्यों को किया जाए तैयार एक बहुत बड़े पैमाने पर किया जा सकता है

जब उनसे हमारे सीनियर जर्नलिस्ट अभिजीत कुमार ने पूछा कि  पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा और भी कई उम्मीदवार जो महागठबंधन से झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए इस विधानसभा चुनाव में उतरे हैं तो आपकी क्या राय है इसमें आप खुद को कहा देखते है?

यह भी पढ़े :-झंझारपुर विधानसभा से राकेश कुमार यादव ने भ्रष्टाचार और असमानता के विरुद्ध नामांकन दाख़िल किया

इस पर राकेश कुमार यादव ने कहा कि वोट तो जनता के पास है, अगर नीतीश जी ने बहुत काम किया है तो वो खुद के दम पर चुनाव लड़कर देख ले वह किसी पार्टी का सहारा ना लें यहां पर लोग दूसरी पार्टियों का सहारा लेकर बेतर्णी नदी पार करने का सोच रहे हैं ।

जो लोग पैसे से पद बनाते हैं वह लोग जीतने के बाद पद से फिर पैसे भी बनाते हैं !

निर्दलीय लड़ना बहुत ही हिम्मत का कार्य है यह वही कर सकता है जो उन लोगों के बीच रहा हो उन लोगों के सुख दुख में खड़ा रहा हो। राकेश कुमार यादव जी ने कहा कि जहां तक की पार्टियों की बात है वह यहां पर सिर्फ बड़ी-बड़ी प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां चला रही हैं बड़े-बड़े नेता लोग सीईओ और एमडी के पद पर हैं ।

जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की आप लोगों को भी समझना होगा कि किसी नेता या किसी पार्टी को देखकर वोट ना करें आपको अपना जनप्रतिनिधि खुद चुनना होगा|

हमारे सीनियर जर्नलिस्ट अभिजीत कुमार ने जब उनसे यह आखरी सवाल पूछा कि अगर इस बार झंझारपुर की जनता आपको जीता देती है, तो आप की पहली प्राथमिकता झंझारपुर के लिए क्या रहेगी |

इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा की झंझारपुर में भ्रष्टाचार एक बड़े पैमाने पर फैला हुआ है जिसे सबसे पहले कम करना होगा| शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाना होगा तथा इसके साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था पर ध्यान देना होगा डेवलपमेंट जितने भी हो रहे हैं उनमे क्वालिटी नहीं है उसके क्वालिटी को उत्तम करना होगा | हमारी अपनी भाषा मैथिली को भी बच्चों को स्कूलों में पढ़ाया जाएगा | झंझारपुर को जिला घोषित करने के लिए भी आवाज़ उठाई जाएगी|

एक जनप्रतिनिधि होने के नाते हम से जो बन पड़ेगा हम उस में कोई कमी नहीं रखेंगे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *