Saturday, July 27
Shadow

प्रधानमंत्री मोदी हिंदू हैं तो मानते क्यों नहीं सनातन धर्म, तेजस्वी यादव ने उठाया सवाल

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है । लालू यादव के बयान के बाद एक बार फिर तेजस्वी यादव ने भी मोदी को हिंदू परंपराओं को निभाने में विफल रहने पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि मेरे पिता लालू यादव ने सही सवाल था। हिंदू धर्म में माता-पिता की मौत के बाद सिर के बाल मुड़वाया जाते हैं। दाढ़ी बनवाई जाती है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां के निधन के बाद ऐसा नहीं किया है।

वहीं उन्होंने कहा कि मोदी और भाजपा की ओर से इसका जवाब आज तक नहीं दिया गया है कि मोदी ने ऐसा क्यों नहीं किया। सनातन की बात करके नफरत फैलाने का काम करने वाले मोदी कब इसका जवाब देंगे। वे राम-रहीम के बंदों में नफरत फैलाते हैं लेकिन हिंदू परंम्परा निभाने में असफल रहते हैं।

वहीं भाजपा के मोदी मेरा परिवार पर भी जमकर हमला बोला है। तेजस्वी ने एक कविता के माध्यम से कहा कि ‘80 करोड़ गरीबी से हाहाकार, 100 करोड़ बेरोजगार, 120 करोड़ महंगाई से लाचार, दुखी सब परिवार फिर भी कहते हैं सब उनका परिवार’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *