रामविलास के पार्थिव शरीर को हाजीपुर ले जाने की कर रहे हैं मांग,पटना पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ता

Advertisement

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर के दर्शन करने के लिए पटना आवास पर सैकड़ों कार्यकर्ता हाजीपुर से पहुंचे हैं और अपने नेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 

Join

हाजीपुर ले जाने की मांग

Advertisement

हाजीपुर से पहुंचे सैकड़ों एलजेपी के कार्यकर्ता पार्थिव शरीर को हाजीपुर ले जाने के लिए मांग कर रह है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि कम से कम पांच मिनट के लिए ही सही, लेकिन ले जाया जाए।  

हाजीपुर को मां को मानते थे रामविलास

रामविलास पासवान बार-बार कहते थे कि उनका हाजीपुर से रिश्ता एक मां बेटे के रिश्ते के जैसे हैं।  इस भूमि को वह मां को दर्जा देते हैं। हाजीपुर से रामविलास पासवान कई बार जीत कर लोकसभा पहुंचे थे।  यहां से कई बार रिकॉर्ड मतों से जीत का रिकॉर्ड भी बनाया था। जब रामविलास पासवान राज्यसभा पहुंचे तो यहां से अपने छोटे भाई पशुपति पारस को उम्मीदवार बनाया. वह भी जीतकर संसद पहुंचे।  हाजीपुर के लोगों का रामविलास के साथ काफी लगाव रहा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here