Saturday, July 27
Shadow

Coronavirus in India: 24 घंटे में मिले 44,878 नये मामले, 87,28,795 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 87 लाख के पार पहुंच गयी है. पिछले 24 घंटे में 44,878 नये मामले सामने के साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 87,28,795 हो गयी है. वहीं पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण से 547 लोगों की मौत हुई जिससे देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 1,28,668 हो गयी है. देश में एक्टिव केसे की संख्या 4,84,547 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में 4747 एक्टिव केस कम हुए हैं. अबतक 81,15,580 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 49079 लोग स्वस्थ हुए हैं.

वहीं देश में कोरोना के नये संक्रमण में मामलों में आयी कमी के बाद अब फिर से दिल्ली के अलावा देश के उत्तर पूर्वी राज्यों में संक्रमण के नये मामलों में तेजी आ रही है. हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड में नये मामलों मे तेजी देखी जा रही है.

दिल्ली में कोरोना की स्थिति को देखते हुए सरकार वो हर उपाय अपना रही है जिससे कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सकता है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एक ऐप लांच किया है जिसकी मदद से कोरोना के मरीजों को राहत मिलेगी.

इस ऐप की मदद से कोरोना के मरीजों को सुविधाएं दी जायेंगी. इससे कोरोना मरीज एंबुलेंस और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकते हैं. इस ऐप में यह मिलने वाली सुविधाएं मरीजों के लिए मुफ्त होगी. इस ऐप में इलेक्ट्रिक एंबुलेंस सेवा को रखा गया है.

इधर झारखण्ड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 269 नये मामले सामने आये. जिसमें रांची से 65, बोकारो से 18, चतरा से 1, देवघर से 7, धनबाद से 43, पूर्वी सिंहभूम से 49, गढ़वा से 3, गिरिडीह से 3, गोड्डा से 1, गुमला से 5, हजारीबाग से 5, खूंटी से 5, कोडरमा से 2, लातेहार से 2, लोहरदगा से 2, पाकुड़ से 8, पलामू से 18, रामगढ़ से 16, साहेबगंज से 6, सराईकेला से 3, सिमडेगा से 5, पश्चिमी सिंहभूम से 3 नये मामले सामने आये.

इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 105493 हो गयी है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या घटकर 3668 हो गयी है, जबकि अब तक 100908 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. गुरूवार को कोरोना से चार नयी मौत हुई है इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 917 हो गयी है.

बिहार और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें DTW 24 NEWS UPDATE Whatsapp Group:- https://chat.whatsapp.com/E0WP7QEawBc15hcHfHFruf

Support Free Journalism:-https://dtw24news.in/dtw-24-news-ka-hissa-bane-or-support-kare-free-journalism

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *