Tuesday, May 14
Shadow

तेजस्वी की सभा में चिराग की मां को गाली, तेजस्वी ने कहा- बनाया जा रहा बात का बतंगड़

लोकसभा चुनाव का पहला चरण शुरू होने में कुछ घंटे बाकी है। चुनाव शुरू होने से पहले सियासी गलियारें में बवाल मच गया है। बिहार के जमुई में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सभा को संबोधित कर रहे थे। वहीं इस चुनावी सभा में राजद समर्थकों के द्वारा चिराग पासवान की मां और बहन को लेकर अपशब्द कहे जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियों को लेकर सियासत गर्मा गई है। वहीं चिराग पासवान ने कहा वे तेजस्वी यादव के व्यवहार से बेहद दुखी हैं। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई हैं। उनसे मेरा रिश्ता काफी पुराना है। हम दोनों अलग-अलग सियासी पार्टियों में हैं। लेकिन इस वजह से हमलोग एक दूसरे के परिवार को गाली नहीं देंगे। चिराग पासवान ने कहा कि अभद्र भाषा के प्रयोग के दौरान मंच पर तेजस्वी यादव मौजूद थे। उनके सामने मेरी मां और बहन के बारे में अभद्र टिप्पणी की गई, जो बेहद दुखद है। उन्होंने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मां राबड़ी देवी की अपनी मां बताया। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहता हूं कि मेंरे सामने अगर कोई राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती के बारे में अपशब्द बोलता तो मैं कभी बर्दाशत नहीं करता और जवाब देता।

वहीं इस मामले के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपना बचाव किया है। उन्होंने कहा है कि बात का बतंगड़ क्यों बनाया जा रहा है। तेजस्वी यादव ने कहा  कौन दिया, क्या मैंने गाली दी, मंच से तो कोई गाली नहीं दे रहा है। चुनाव के दौरान कौन बेवकूफ होगा, जो ऐसी बातें करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *