Friday, April 26
Shadow

चैती दुर्गा पूजा आज कलश स्थापना के साथ हो गया शुरू, भक्तजन में ख़ुशी का माहौल, चैती दुगा पूजा का ये है महत्व

हिंदुओं का नव वर्ष अप्रैल यानि चैत्र माह से शुरू होता है. बता दें कि इस चैत्र माह में चैती दुर्गा पूजा और चैती छठ भी मनाया जाता है..आज यानि शनिवार से कलश स्थापना के साथ चैत नवरात्र शुरू हो गया है. जिसको लेकर दुर्गा मंदिरों को आकर्षक फूल मालाओं व दुधिया रोशनी से सजा दिया गया है। इस चैत नवरात्र को लेकर भक्तों में काफी उत्साह है।

बताते चलें कि पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण कोरोना गाइडलाइन के अनुसार भक्तों ने सादगी के साथ मां की अराधना की थी। वहीं इस वर्ष भक्तजन पूरे हर्षोल्लास के साथ मां दुर्गा की अराधना में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि सूर्य नारायण मिश्र ने बताया कि इस चैत नवरात्र पर मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आएंगी।

आज शनिवार से प्रारंभ नवरात्र 11 अप्रैल रविवार को समाप्त होगा। शहर के बड़ी कोठी दुर्गा मंदिर, राधा-कृष्ण हनुमान मंदिर, डेमार्केट स्थित शीतला मंदिर सहित अन्य कई मंदिरों में मां दुर्गा के पूजा-अर्चना को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *