Tuesday, July 23
Shadow

BSNL का नया फ़ाइबर प्लान 599 रुपये में 60Mbps स्पीड, Jio-Airtel को टक्कर

BSNL ने Jio Fiber और Airtel Xstream Fiber को टक्कर देने के लिए Fiber Basic Plus प्लान का ऐलान किया है. इस प्लान की क़ीमत 599 रुपये है.

599 रुपये के इस प्लान के तहत कंपनी 60Mbps की स्पीड देगी और ख़ास बात ये है कि इसके साथ अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. ये प्लान सभी सर्कल के लिए कंपनी लॉन्च कर रही है.आपको बता दें कि ये नया प्लान उन्हीं सर्कल्स में लागू होगा जहां कंपनी FTTH यानी Fibre to the home सर्विस प्रोवाइड करती है. टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक इस प्लान के साथ कंपनी ने 449 रुपये के प्लान में भी बदलाव किए गए हैं जो 11 नवंबर से उपलब्ध किया जा रहा है.

कंपनियाँ इन दिनों FUP प्लान को भी अनलिमिटेड डेटा कहती हैं, इसलिए आप प्लान लेते समय ध्याइस प्लान के साथ कस्टमर्स को 24 घंटे की अनलिमिेटेड कॉलिंग भी मिलेगी जो किसी भी नेटवर्क पर हो सकता है. जैसा आपको ऊपर बताया 449 रुपये के प्लान में भी बदलाव किया गया है और अब ये अंडमांड निकोबार छोड़ कर पूरे देश भर में उपलब्ध होगा.न दें

चाहे जियो हो एयरटेल या फिर बीएसएनल. इस प्लान के साथ भले ही कंपनी अनलिमिटेड डेटा कह रमहीने के अंदर अगर आपने 3300GB डेटा ख़त्म कर लिया तो फिर आपको 2Mbps की स्पीड मिलेगी. हालाँकि इस स्पीड पर कोई लिमिट नहीं है. यानी ये स्पीड पूरे महीने मिलती रहेगी.ही है, लेकिन इसके साथ आपको 3300GB की डेटा कैंपिंग मिलती है.

इस प्लान के साथ कस्टमर्स को 24 घंटे की अनलिमिेटेड कॉलिंग भी मिलेगी जो किसी भी नेटवर्क पर हो सकता है. जैसा आपको ऊपर बताया 449 रुपये के प्लान में भी बदलाव किया गया है और अब ये अंडमांड निकोबार छोड़ कर पूरे देश भर में उपलब्ध होगा.

449 रुपये के प्लान के तहत कस्टमर्स को 30Mbps की स्पीड मिलती है. पहले ये चुनिंदा राज्यों के लिए ही था, लेकिन अब ये हर जगह मिलेगा. इसके तहत 3.3TB की कैंपिंग है.

बिहार और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें DTW 24 NEWS UPDATE Whatsapp Group:- https://chat.whatsapp.com/E0WP7QEawBc15hcHfHFruf

Support Free Journalism:-https://dtw24news.in/dtw-24-news-ka-hissa-bane-or-support-kare-free-journalism

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *