Tuesday, July 23
Shadow

बीपीएससी ने कहा शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में नहीं हुई धांधली, तीसरे चरण की परीक्षा में पेपर लीक का मामला

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा तीसरे चरण की नियुक्ति परिक्षा का आयोजन किया गया है। नियुक्ति परीक्षा 15 मार्च से शुरू हुआ था। परीक्षा के पहले दिन पेपर लीक का मामला सामने आया था। पुलिस ने पेपर लीक मामले में छात्रों को भी हिरासत में लिया था। कुछ एडमिट कार्ड पर परीक्षा में पुछे गए सवालों के जवाब भी थे।

इस मामले में जांच एजेंसी ईओयू ने भी प्रश्न-पत्र लीक  होने के मामले को सही करार दिया था। वहीं इसके विपरीत बीपीएससी प्रश्न-पत्र लीक के मामले को गलत ठहरा रही है। बीपीएससी ने कहा किसी भी तरह से प्रश्नपत्र लीक का बात सही नहीं है। बीपीएससी ने ईओयू से सबूत पेश करने को कहा है।

बिहार लोक सेवा आयोग ने जांच एजेंसी को परीक्षा शुरू होने के पूर्व प्रश्न-पत्र और उत्तर लीक होने संबंधी ठोस साक्ष्य देने का आदेश दिया है। ठोस साक्ष्य और सहीं सूचनाएं प्राप्त होने पर समीक्षा करके उसके बाद परीक्षा पर निर्णय लिया जाएगा।

वहीं बिहार लोक सेवा आयोग  का कहना है कि 15 मार्च को परिक्षा प्रारंभ होने से पहले प्रश्न-पत्र लीक होने का कोई साक्ष्य इस प्रतिवेदन में नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *